नई दिल्ली। कार में 6 जरूरी एयरबैग की योजना को 2023 तक टाल दिया गया है। इसकी जानकारी केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने दी। सरकार ने पहले 1 अक्टूबर 2022 से 8 सीट वाले वाहनों में 6 एयरबैग अनिवार्य करने की योजना बनाई थी ताकि यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। सरकार ने कार कंपनियों को कहा था कि 6 जरूरी एयरबैग के बगैर नई कार लॉन्च न करें।
नितिन गडकरी ने एक ट्वीट में कहा कि सरकार ने वाहन उद्योग के समक्ष आ रही वैश्विक आपूर्ति श्रृंखला की बाधाओं और व्यापक आर्थिक परिदृश्य पर इसके प्रभाव को ध्यान में रखते हुए 1 अक्टूबर, 2023 से यात्री कारों में न्यूनतम 6 एयरबैग अनिवार्य करने वाले प्रस्ताव को लागू करने का निर्णय लिया गया है।
मारुति सुजुकी इंडिया के चेयरमैन आरसी भार्गव ने कहा है कि सरकार ने वाहन उद्योग की समस्याओं को समझते हुए यात्री कारों में 6 एयरबैग अनिवार्य करने के नियम को एक साल के लिये यानी एक अक्टूबर 2023 तक टाल दिया है।
भार्गव ने बताया कि उद्योग नियमों के स्थगन की मांग कर रहा था क्योंकि अनुपालन करने के लिए पर्याप्त समय नहीं था। वहीं बाजार भी नीचे था। सरकार ने हमारी समस्याओं को समझते हुए उद्योग को समर्थन दिया है। (Edited by Sudhir Sharma इनपुट भाषा)