दुबई। संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में फ्लाइंग कार ने सोमवार को अपनी पहली सार्वजनिक उड़ान भरी। इसे पब्लिक टैक्सी के रूप में लाया जा रहा है। इसका नाम XPENG X2 रखा गया है।
चीनी वाहन निर्माता एक्सपेंग इंक द्वारा निर्मित इस फ्लाइंग कार ने 90 मिनट तक दुबई के आकाश में उड़ान भरी। इस फ्लाइंग टैक्सी की टेस्टिंग के बाद इसके बैटरी लाइफ, एयर ट्रैफिक कंट्रोल और सुरक्षा, को लेकर काम किया जा रहा है।
XPENG X2 फ्लाइंग कार के फीचर्स पर नजर डालें तो यह एक दो सीटों वाला विमान है। यह इलेक्ट्रिक वर्टिकल टेक-ऑफ और लैंडिंग (eVTOL) विमान 8 प्रोपेलर द्वारा हवा में उठाया जाता है और 130 किमी प्रति घंटे के स्पीड से उड़ सकता है। विमान का वजह कम करने के लिए इसकी बॉडी कार्बन फाइबर से बनाई गई है।
यह फ्लाइंग कार 2 ड्राइविंग मोड मैनुअल और ऑटोनॉमस से लैस है। सिर्फ एक बटन से स्टार्ट हो सकती है और उड़ान के दौरान जीरो कार्बन डाइऑक्साइड उत्सर्जित करती है। मेडिकल ट्रांसपोर्टेशन, साइट सीइंग आदि कम दूरी की यात्रा के लिए इसे परफेक्ट बताया जा रहा है।
Edited by : Nrapendra Gupta