Cabinet Meeting में कई बड़े फैसले
10 वर्षों में 57,613 करोड़ रुपए खर्च
चैलेंज मोड पर हुआ शहरों का चयन
CabinetDecisions : केंद्रीय मंत्रिमंडल ने नगरीय बस परिवहन सेवा का विस्तार करने, उसे सुविधाजनक बनाने तथा हरित आवाजाही को बढ़ाने के लिए पीएम-ई बस सेवा को मंजूरी दी जिस पर 10 वर्षों में 57,613 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। 100 शहरों में 10000 इलेक्ट्रिक बसें चलाई जाएंगी। इससे 55 हजार नौकरियों का दावा किया गया है।
सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने बैठक के बाद प्रेस कॉन्फेंस में बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में इस आशय के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई। इस में उन शहरों को प्राथमिकता दी जाएगी जहां व्यवस्थित परिवहन सेवा की कमी है।
उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम पर 57,613 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे और 10 हजार इलेक्ट्रिक बसों की सेवाएं उपलब्ध करायी जाएंगी। यह राशि 10 वर्ष में खर्च की जाएगी। इसके लिए केंद्र सरकार 20 हजार करोड़ रुपए देगी और शेष राशि राज्यों को देनी होगी।
ठाकुर ने बताया कि देश में 3 लाख से 40 लाख की आबादी वाले 169 शहर हैं और इस कार्यक्रम के लिए इनमें से चैलेंज मोड के आधार पर 100 शहरों का चयन किया जाएगा।
ई-बसें सार्वजनिक निजी भागीदारी (PPP) के तहत इन चुने गए शहरों में परिचालित की जाएंगी। भाषा Edited By : Sudhir Sharma