Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

BMW ने लांच की S1000 R, कीमत 17.9 लाख रुपए

हमें फॉलो करें BMW ने लांच की S1000 R, कीमत 17.9 लाख रुपए
, मंगलवार, 15 जून 2021 (16:41 IST)
जर्मनी की लक्जरी वाहन कंपनी बीएमडब्ल्यू (BMW) ने मंगलवार को भारतीय बाजार में पूर्ण रूप से नया बीएमडब्ल्यू एस 1000 आर मोटरसाइकल मॉडल पेश किया। इसकी शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 17.9 लाख रुपए है। 
 
बीएमडब्ल्यू समूह ने बयान में कहा कि दूसरी पीढ़ी की बीएमडब्ल्यू एस 1000 आर को पूर्ण निर्मित इकाई (सीबीयू) के रूप में आयात किया जाएगा। इस मॉडल की बुकिंग मंगलवार से ही बीएमडब्ल्यू मोटरराड इंडिया डीलरशिप पर शुरू हो गई है।
 
इस मोटरसाइकल में नया विकसित वॉटर कूल्ड 4-सिलेंडर इन-लाइन इंजन लगा है। यह वाहन शून्य से 100 किलोमीटर की रफ्तार 3.2 सेकेंड में पकड़ सकता है।

इसकी अधिकतम गति सीमा 250 किलोमीटर प्रति घंटे की है।  बीएमडब्ल्यू एस 1000 आर तीन संस्करणों स्टैंडर्ड, कीमत 17.9 लाख रुपए, प्रो-कीमत 19.75 लाख रुपए और प्रो एम स्पोर्ट कीमत 22.5 लाख रुपए में उपलब्ध होगा।
 
बीएमडब्ल्यू ग्रुप इंडिया के अध्यक्ष विक्रम पावाह ने कहा कि दूसरी पीढ़ी की पूरी तरह नई बीएमडब्ल्यू एस 1000 को एक पावर-पैक्ड रोडस्टर के रूप में डिजाइन किया गया है। इसमें अधिकतम सुरक्षा सुनिश्चित की गई है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Airtel ने शुरू किया 5G नेटवर्क ट्रायल, टेस्टिंग में मिली 1Gbps से भी ज्यादा स्पीड