Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

Bajaj ने लांच की Pulsar NS125, कम कीमत में मिलेंगे धमाकेदार फीचर्स

हमें फॉलो करें Bajaj ने लांच की  Pulsar NS125, कम कीमत में मिलेंगे धमाकेदार फीचर्स
, मंगलवार, 20 अप्रैल 2021 (17:29 IST)
Bajaj Auto आज नई बाइक Bajaj Pulsar NS125 लांच किया है। इसकी कीमत 93,690 रुपए (दिल्ली एक्स शोरूम) रखी गई है। कीमत के आधार पर यह बाइक 150-160 सीसी बाइक्स के समान है लेकिन बजाज पल्सर एनएस125 का पॉवर कम है। 
 
क्या हैं फीचर्स : Bajaj ने अपनी इस नई बाइक में उसी इंजन का इस्तेमाल किया है जो उसने दो साल पहले लांच हुई पल्सर 125 में इस्तेमाल किया था लेकिन इस बाइक की पॉवर 1पीएस कम कर दी गई है। नई पल्सर एनएस125 में 2-valve 125cc इंजन 11पीएस का पॉवर और 11एनएम का टॉर्क जेनेरेट कर सकता है। बाइक में 5-स्पीड यूनिट का गियरबॉक्स इस्तेमाल किया गया है और इसमें 240मिमी का फ्रंट डिस्क और सीबीएस के साथ 130 मिमी का रीयर ड्रम लगा हुआ है।

कंपनी द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक नई पल्सर बाइक का वजन 144 किग्रा है। बाइक में 12 लीटर ईंधन भरवाया जा सकता है। इसका ग्राउंड क्लियरेंस 179मिमी है। दोनों सिरों पर 17 इंच का एलॉय व्हील्स है। लुक की बात करें नई बाइक एनएस फैक्शन के अन्य बाइक एनएस 160 और एनएस 200 की तरह दिखती है। बजाज की इस नई बाइक में हैलोजन हेडलाइट और दो एलईडी पायलट लैंप्स दिए हुए हैं।
webdunia

यंगस्टर्स के लिए यह एंट्री लेवल री स्पोर्ट्स बाइक है और यह बाइक ऐसे लोगों के लिए भी बेहतर ऑप्शन है जो केटीएम 125 नहीं खरीद सकते हैं क्योंकि इसकी प्राइस अधिक है। पल्सर एनएस 125 केटीएम 125 से करीब 50 हजार रुपए सस्ती है।

125 ड्यूक के अलावा यह अपनी कैटेगरी में की पहली बाइक है जिसमें रीयर मोनोशॉक सस्पेंशन और पेरीमीटर फ्रेम दिया हुआ है।  bajaj pulsar ns125 चार रंगों बीच ब्लू, फियरी ऑरेंज, बर्न्ट रेड और प्यूटर ग्रे में मिलेगी। हालांकि इस कीमत में कंपनी ने इसमें एबीएस नहीं दिया है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

UP में दूसरी बार बिना मास्क पकड़े जाने पर 10 हजार जुर्माना