Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

यह इलेक्ट्रिक स्कूटर मचा देगा तहलका, ऑटो एक्सपो 2023 में हुआ लॉन्च

हमें फॉलो करें यह इलेक्ट्रिक स्कूटर मचा देगा तहलका, ऑटो एक्सपो 2023 में हुआ लॉन्च
, गुरुवार, 12 जनवरी 2023 (21:17 IST)
ग्रेटर नोएडा। हरित परिवहन की दिशा में कदम और आगे बढ़ाते हुए इलेक्ट्रिक दोपहिया जॉय ईबाईक के निर्माता वार्डविज़र्ड ने आज पॉली डाइक्लोपेंटाइाईन मटीरियल से बने नए हाई-स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर मिहोस का लॉन्च किया जिसकी एक्स शोरूम कीमत 1.49 लाख रुपए है।
ALSO READ: Auto Expo 2023 : ऑटो एक्सपो 2023 का औपचारिक उद्घाटन, पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों से राहत दे सकता है नितिन गडकरी का बड़ा ऐलान
वड़ोदरा में वार्डविज़र्ड की आरएण्डडी टीम द्वारा विकसित एवं डिज़ाइन किया गया यह ई स्कूटर रेट्रो-स्टाइल का इलेक्ट्रिक स्कूटर है। यह आधुनिक तकनीक एवं यूज़र के अनुकूल फीचर्स के साथ आता है, जो राइडर को सड़क पर अतिरिक्त सुरक्षा प्रदान करते हैं। राइडिंग को आरामदायक बनाने के लिए इसमें चौड़ी सीट दी गई है। स्कूटर का उत्पादन गुजरात के वड़ोदरा स्थित कंपनी की आधुनिक मैनुफैक्चरिंग युनिट में किया जाएगा, और देश भर में चरणबद्ध तरीके से इसकी डिलीवरी शुरू होगी।
 
वार्डविज़र्ड इनोवेशन्स एण्ड मोबिलिटी लिमिटेड के प्रबंध निदेशक एवं अध्यक्ष यतिन गुप्ते ने आज यहां इसको लॉन्च करते हुये कहा कि देश में इलेक्ट्रिक परिवहन को सबसे पहले बढ़ावा देने वाली कंपनियों में से एक होने के नाते, हम आज एवं आने वाले कल के लिए हरित धरती एवं स्थायी पर्यावरण के निर्माण की दिशा में प्रतिबद्ध हैं।

हमारा नया प्रोडक्ट आज के उपभोक्ताओं एवं बाज़ार की ज़रूरतों को ध्यान में रखते हुए डिज़ाइन किया गया है। यह स्कूटर अपने रेट्रो लुक एवं आधुनिक फीचर्स के साथ न सिर्फ उपभोक्ताओं को लुभाएगा, बल्कि अपने शानदार फीचर्स के साथ हर तरह की सड़कों पर आरामदायक एवं सुरक्षित राईड का बेजोड़ अनुभव भी प्रदान करेगा।

कंपनी देश में हरित परिवहन के विकास को बढ़ावा देने के लिए भारत के पहले ईवी एंसीलरी क्लस्टर के विकास तथा ई-मोबिलिटी के लिए आर एण्ड डी में भी निवेश कर रही है।

साल 2023 देश में ईवी परिवहन के लिए निर्णायक वर्ष होने वाला है। इलेक्ट्रिक मोटरसाइकल कैटेगरी में अपने प्रोडक्ट पोर्टफोलियो को सशक्त बनाते हुए कंपनी ने एक्सपो के दौरान अपनी सिटी इलेक्ट्रिक मोटरसाइकल ‘रॉकफैलर’ का भी अनावरण किया।

रोज़मर्रा की राइडिंग की ज़रूरतों को ध्यान में रखते हुए एक मोटरसाइकल को डिज़ाइन किया गया है। कंपनी ने वित्तीय वर्ष 24 के अंत तक इस मोटरसाइकल को लॉन्च करने की योजना बनाई है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मप्र में 15 लाख 42 हजार करोड़ रुपए के निवेश के प्रस्ताव : शिवराज सिंह चौहान