Biodata Maker

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

Hyundai ने इन खास फीचर्स के साथ लांच किया Verna का एनिवर्सरी एडिशन, कीमत 11.69 लाख रुपए

Advertiesment
हमें फॉलो करें Hyundai Verna Compact Sedan
, शुक्रवार, 14 सितम्बर 2018 (15:27 IST)
मोटर इंडिया लिमिटेड ने शुक्रवार को अपनी मध्यम आकार की सेडान कार Verna का 'एनिवर्सरी एडिशन' पेश किया। दिल्ली में इसकी एक्स-शोरूम कीमत 11.69 लाख रुपए से 13.03 लाख रुपए के बीच है। एक नजर कार के खास फीचर्स पर-
 
- यह मॉडल सिंगल ट्रिम एसएक्स (ओ) पर आधारित है। इसके पेट्रोल तथा डीजल इंजन मॉडल में ऑटोमैटिक एवं मैनुअल ट्रांसमिशन दोनों विकल्प मौजूद होंगे।
 
- कार में वायरलैस फोन चार्जिंग, फ्रंट और रियर स्किड प्लेटें, रियर स्पॉइलर समेत अन्य फीचर्स है।
 
- जब पिछले साल कंपनी ने इसे पेश किया था तब नई वरना में 1.6 लीटर का पेट्रोल और डीजल इंजन दिया गया था। इसमें मैनुअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन दोनों का विकल्प उपलब्ध हैं।
 
- कंपनी अब तक इसकी 3.17 लाख इकाइयां बेच चुकी है। वैश्विक स्तर पर कंपनी ने इसकी कुल 88 लाख इकाइयां बेची हैं।
 
- बाजार में इस कार का मुकाबला होंडा सिटी और मारुति सियाज से होगा।
Hyundai Verna Compact Sedan
- Verna का यह संस्करण उसकी 5वीं पीढ़ी का है जिसे नए के2 प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है। इसके विकास पर 1,040 करोड़ रुपए का निवेश किया गया है।
 
- कंपनी के प्रबंध निदेशक और सीईओ वाई के कू ने कहा कि अगली पीढ़ी की Verna को बाजार से अच्छी प्रतिक्रिया मिली है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Asia cup 2018 : 15 साल के इंतजार के बाद टीम इंडिया के पास खिताब जीतने का मौका