Auto Expo 2023 : ऑटो एक्सपो 2023 का औपचारिक उद्घाटन, पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों से राहत दे सकता है नितिन गडकरी का बड़ा ऐलान

Webdunia
गुरुवार, 12 जनवरी 2023 (18:24 IST)
ग्रेटर नोएडा। भारत अगले 5 साल में दुनिया का वाहन विनिर्माण केंद्र बन सकता है, लेकिन इसके लिए वाहन कंपनियों को सड़क हादसों में मृत्यु दर कम करने के लिए सुरक्षा संबंधी खूबियां (फीचर) बढ़ाने की जरूरत है। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने ऑटो एक्सपो 2023 का औपचारिक उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि हम ग्रीन हाइड्रोजन पर ट्रेन, एयरक्राफ्ट, ट्रक व बस चला सकते हैं। भारत इस ऊर्जा का आयात कर रहा है लेकिन भारत उद्योग नवाचार के साथ ग्रीन हाइड्रोजन का निर्यात भी करेगा।

गडकरी ने कहा कि मुझे खुशी है कि ऑटोमोबाइल उद्योग वैकल्पिक ईंधन के बारे में गंभीरता से सोच रहा है। यहां वाहन प्रदर्शनी-2023 में अपने संबोधन में गडकरी ने जोर देकर कहा कि सरकार का लक्ष्य 2024 के अंत तक सड़क हादसों में 50 प्रतिशत तक कमी लाने का है। उन्होंने वाहन उद्योग से सड़क सुरक्षा के मामले में स्वत: कार्रवाई करने के लिए कहा क्योंकि ‘सरकार इसे अनिवार्य नहीं करना चाहती’ है।
ALSO READ: Auto Expo 2023 : मारुति ने 5-डोर Jimny और Fronx SUV से पर्दा उठाया, बुकिंग भी शुरू की
भारी उद्योग मंत्री महेंद्र नाथ पांडेय ने भी गडकरी की बात का समर्थन करते हुए इस तथ्य पर दुख जताया कि भारत में पूरी दुनिया के सिर्फ एक प्रतिशत वाहन हैं जबकि पूरी दुनिया में सड़क दुर्घटना में मौतों के मामले भारत में 11 प्रतिशत हैं।
 
सड़क हादसों पर कही बड़ी बात : गडकरी ने कहा कि जहां तक विनिर्माण की बात है, तो हम भारतीय वाहन उद्योग को दुनिया में सबसे ऊपर ले जाना चाहते हैं लेकिन जब सड़क हादसों की बात आती है, तो हमारा लक्ष्य 2024 के अंत तक इनमें 50 प्रतिशत कमी लाने का है।

उन्होंने कहा कि सड़क हादसों में 18-34 वर्ष आयुवर्ग के युवा लोग अपनी जान गंवा रहे हैं। उन्होंने कहा कि सड़क ढांचे में सुधार के साथ वाहनों की रफ्तार भी बढ़ गई है।
 
गडकरी ने कहा कि मैं आप लोगों को फिर से शुभकामनाएं देता हूं कि पांच साल के अंदर भारतीय वाहन उद्योग दुनिया में सबसे बड़ा विनिर्माण केंद्र बन जाएगा और आप में यह क्षमता है। यह मुश्किल है लेकिन पूरी तरह असंभव नहीं है। मंत्री ने उद्योग के कबाड़ (स्क्रैप) क्षेत्र में भी मंत्रालय के सहयोग की उम्मीद जताई।
 
कबाड़ नीति पर बड़ा ऐलान : उन्होंने कबाड़ नीति के कारण बिक्री में 24 प्रतिशत की वृद्धि का अनुमान लगाते हुए कहा कि कबाड़ के मामले में वाहन कंपनियों के लिए कच्चे माल की लागत में 33 प्रतिशत की कमी के साथ बिक्री में 10-12 प्रतिशत की बढ़ोतरी होगी। जो लोग अपने वाहन को कबाड़ बनाने वाले हैं, वे निश्चित रूप से नया वाहन खरीदेंगे। उन्होंने कंपनियों को सलाह दी कि उन्हें कबाड़ प्रमाण-पत्र दिखाने वाले ग्राहकों को नए वाहनों की खरीद पर छूट देनी चाहिए।
ALSO READ: Tata Motors ने ऑटो एक्सपो में लॉन्च भारत का पहला CNG ट्रक Signa
उन्होंने आगे कहा कि हम भी इसमें वित्त मंत्रालय से कुछ छूट लेने की कोशिश कर रहे हैं.. लेकिन अगर आप कुछ छूट दे सकते हैं तो इससे आपको लाभ होगा क्योंकि आपका कारोबार और मुनाफा बढ़ेगा। इनपुट भाषा

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

जरूर पढ़ें

Okaya Faast F3 : सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर, 125 KM की रेंज, चोरी के डर को दूर करेगा खास फीचर

Swift को Maruti Suzuki ने किया और भी सुरक्षित, दे दिया यह महंगी कार वाला standard feature

गोबर से दौड़ेंगी मारुति की कारें? कितना सस्ता होगा चलाना? कितनी रहेगी सेफ? ऑटोमोबाइल एक्सपर्ट्‍स के जवाब

Maruti Suzuki, Hyundai, Tata बाजार में लाएगी Electric Midsize SUVs, फीचर्स में होगा दम, कीमत भी होगी कम

सभी देखें

नवीनतम

Syros के नाम से लॉन्च होगी Kia 2.0 SUV, कंपनी ने किया Confirmed

Maruti Dzire Facelift: नई खूबियों के साथ मारुति सुजुकी की शानदार सेडान, शुरुआती कीमत 6.79 लाख

Skoda Kylaq : Nexon और Brezza की उड़ जाएगी नींद, 8 लाख से कम कीमत वाली स्कोडा की सबसे छोटी SUV

Maruti Suzuki का मुनाफा 18 प्रतिशत घटा

अगला लेख
More