कुंभ
परिवार के साथ खरीदारी का समय खुशी देगा। पुराने सौदे से अचानक धन लाभ मिल सकता है। प्रेम जीवन में भावनाएं गहरी होंगी। गर्भवती महिलाओं को शांत माहौल से लाभ मिलेगा। सहकर्मियों से सम्मानजनक बातचीत काम में सुधार लाएगी। ज्यादा यात्रा से थकान हो सकती है, आराम जरूरी है। होटल या सेवा क्षेत्र से जुड़े निवेश फायदेमंद दिखते हैं। विद्यार्थियों को पढ़ाई से बाहर भी सीखने को मिलेगा। सामाजिक रिश्तों में छोटी-छोटी बातों से बचें।