Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

काली नजर से बचाएं ये साधारण उपाय...

- आचार्य संजय

हमें फॉलो करें काली नजर से बचाएं ये साधारण उपाय...
तंत्र-मंत्र और टोने-टोटके से बचने के लिए आम जीवन की रोजमर्रा की कुछ वस्तुओं को बेहद महत्वपूर्ण माना जाता है। घर की खुशियों पर अक्सर किसी की काली नजर लग जाती है और नतीजे में कोई बीमार हो जाता है, किसी प्रकार की हानि होती है। लेकिन चिंता की कोई बात नहीं।

हम आपको रोजाना इस्तेमाल की कुछ वस्तुओं से काली नजर से बचाव के बेहद असरदार उपाय बताएंगे।

हरी मिर्च और हरे नींबू के उपाय अगले पन्ने पर...


webdunia
FILE


अपने घर या कार्यस्थल को बुरी नजर के प्रभावों से बचाने के लिए घर के बाहर नींबू और हरी मिर्ची को शनिवार या मंगलवार को एक धागे में पिरोकर लटका देना चाहिए। इसे सूखने पर तुरंत बदल दें।

प्रेतबाधा के लिए उपाय, अगले पन्ने पर...


webdunia
FILE


घर में प्रेतबाधा होने पर बजरंग बली के मंदिर जाकर नींबू-मिर्च को प्रतिमा के चरणों में रखकर प्रतिमा के चरणों से थोड़ा सिंदूर लगा कर घर, दुकान या कार्यस्थल पर लगा दें।

इससे प्रेतबाधा का निवारण होगा। नींबू और हरी मिर्च लटकाने के पीछे एक कारण यह भी है कि इससे नकारात्मक शक्तियां प्रवेश नहीं कर पाएंगी।

नवरात्रि में माता को प्रसन्न करने के आसान उपाय, अगले पन्ने पर...


webdunia
FILE


नवरात्रि में मां दुर्गा की कृपा के लिए विशेष उपाय करना चाहिए। उपाय के अनुसार किसी माता के मंदिर में या अपने घर पर ही माताजी की मूर्ति या चित्र पर हरे नींबूओं की माला पहनाएं।

इसके साथ ही मां को इत्र एवं पुष्प समर्पित करें। इसके बाद विधि-विधान से पूजन करें। इस उपाय से देवी मां की कृपा प्राप्त होती है।

व्यापार-धंधे में परेशानियों को मिटाने के लिए आसान उपाय, अगले पन्ने पर...


webdunia
FILE


व्यापार-धंधे में आ रही परेशानियों को मिटाने के लिए शनिवार के दिन एक हरे नींबू को दुकान की चारों दीवारों पर स्पर्श कराएं।

इसके बाद नींबू को चार टुकड़ों में अच्छे से काट लें और चारों दिशाओं में नींबू का एक-एक टुकड़ा फेंक दें।

बुरी नजर से पीड़ित के लिए उपाय, अगले पन्ने पर...


webdunia
FILE


अगर किसी प्रियजन को काली नजर लग जाए तो घर का कोई बड़ा व्यक्ति पीड़ित के सिर से पैर तक सात बार नींबू वार लें।

इसके बाद नींबू के चार टुकड़े करके किसी सुनसान स्थान या किसी तिराहे पर फेंक आए। ध्यान रखें नींबू के टुकड़े फेंकने के बाद पीछे न देखें।





हमारे साथ WhatsApp पर जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें
Share this Story:

वेबदुनिया पर पढ़ें

समाचार बॉलीवुड ज्योतिष लाइफ स्‍टाइल धर्म-संसार महाभारत के किस्से रामायण की कहानियां रोचक और रोमांचक

Follow Webdunia Hindi