* कल्याणकारी रहेगी सूर्य की उपासना, आजमाएं ये उपाय...
सृष्टि के महत्वपूर्ण आधार हैं सूर्य देवता। सूर्य से ही पृथ्वी पर जीवन है। वैदिक काल से सूर्योपासना अनवरत चली आ रही है। भगवान सूर्य के उदय होते ही संपूर्ण जगत का अंधकार नष्ट हो जाता है और चारों ओर प्रकाश ही प्रकाश फैल जाता है।
सूर्य जगत की आत्मा है। नित्य सूर्य की उपासना करने से हमें शुभ फल प्राप्त होते हैं। पाठकों के लिए प्रस्तुत हैं सूर्यदेव को प्रसन्न करने के अचूक उपाय...
* प्रतिदिन भगवान सूर्य को अर्घ्य दें।
* सूर्य को जल धीमे-धीमे इस तरह चढ़ाएं कि जलधारा आसन पर आ गिरे ना कि जमीन पर।
* रविवार का व्रत रखें।
* भगवान विष्णु की उपासना करें।
* मुंह में मीठा डालकर ऊपर से पानी पीकर ही घर से निकलें।
* पिता और पिता के संबंधियों का सम्मान करें।