* आप नहीं जानते होंगे रुद्राक्ष के बारे में यह बातें...
एक रेखा वाले रुद्राक्ष को एक मुखी रुद्राक्ष कहा जाता है। यह रुद्राक्ष शिवरूप माना जाता है। एक से लेकर चौदह मुखी रुद्राक्ष भी अलग-अलग फल देते है। यहां पाठकों के लिए प्रस्तुत हैं एक मुखी से चौदह मुखी रुद्राक्ष से संबंधित अनोखी एवं रोचक बातें...
1 से 14 मुखी रुद्राक्ष :
* एक मुखी रुद्राक्ष मुक्ति देता है।
* दो मुखी शिव पार्वती रूप है, जो इच्छित फल देता है।
* तीन मुखवाला रुद्राक्ष त्रिदेवरूप है जो विद्या देता है।
* चार मुखी ब्रह्मरूप है, जो चतुर्विध फल देता है।
* पंचमुखी रुद्राक्ष पंचमुख शिवरूप है, जो सब पापों को नष्ट करता है।
* छः मुखी रुद्रज्ञक्ष स्वामिकार्तिक रूप है, जो शत्रुओं का नाश करता है, पापनाशक है।
* सात मुखी कामदेवरूप है, जो धन प्रदान करता है।
* आठ मुखी रुद्राक्ष आठ दिशाओं और आठ सिद्धियों का नेतृत्व करता है। इस रुद्राक्ष को पहनने से मनुष्य को गंगा में नहाने जैसा पुण्य मिलता है।
* नौ मुखी कपिल मुनि रूप तथा नव दुर्गारूप है, जो मनुष्य को सर्वेश्वर बनाता है।
* दशमुखी विष्णु रूप है, जो कामना पूर्ति करता है।
* ग्यारह मुखी एकादश रुद्ररूप है, जो विजयी बनाता है।
* बारह मुखी द्वादश आदित्य रूप है, जो प्रकाशित करता है।
* तेरह मुखी रुद्राक्ष विश्वरूप है, जो सौभाग्य मंगल देता हैं।
* चौदह मुखी परमशि रूप है, जो धारण करने से शांति देता है।
ये एक से चौदह मुख तक के रुद्राक्ष के बारे में विशेष बातें है, अपनी क्षमतानुसार आप कोई भी रुद्राक्ष इसे धारण कर सकते हैं।