व्यक्ति की हर गतिविधि और किसी कार्य को करने का तरीका उसके व्यक्तित्व और मानसिकता का परिचायक होती हैं। फिर चाहे वह पसंद-नापसंद हो, खाना-पीना या फिर चलने या सोने का तरीका। जी हां, भले ही आपको जानकर हैरानी हो, लेकिन आपके सोने का तरीका भी आपके बारे में कई तथ्य बयां करता है। सोने का हर तरीका, अपने आप में कोई राज समेटे हुए है। जानिए क्या कहता है आपके सोने का तरीका...
1 पेट के बल सोना - जो लोग पेट के बल सोते हैं उनके बारे में यह अंदाजा लगाया जाता है कि ऐसे लोगों के भीतर कोई अंजान सा डर या फिर किसी प्रकार की असुरक्षा की भावना होती है। ऐसे लोग किसी परेशानी को आसानी से फेस नहीं कर पाते।
2 पांव को कसकर सोना - अगर आप नींद में अपने दोनों पैर जकड़कर सोते हैं, इसका मतलब है कि आप जीवन में संघर्षरत हैं। और हर आम और खास चीज के लिए आपको संघर्ष करना पड़ता है।
3 अस्त-व्यस्त - अगर आप पूरी तरह से ढंककर सोते हैं और किसी एक तरीके से सोने के बजाए कहीं हाथ और कहीं पैर फैलाकर सोते हैं, तो इसका मतलब है कि आपका जीवन भी अस्त-व्यस्त है। और आप परिस्थियों का सामना कर रहे हैं।
4 करवट सोना - अगर आप करवट लेकर सोते हैं तो इसका मतलब है कि आप जीवन में समझौता करने में हिचचकिचाते नहीं हैं। जैसी परिस्थितियां होती हैं आप वैसे ही ढल जाते हैं।
5 पीठ के बल सोना - पीठ के बल सोने वाले लोग साहसी, सहनशील, मेहनती और धैर्यवान होते हैं। ऐसे लोगों में मुसीबतों का सामना करने की क्षमता होती है और ये परिस्थितियों से भागते नहीं हैं।
6 टांग पर टांग रखकर सोना - अगर आप अपनी एक टांग पर दूसरी टांग को रखकर सोते हैं, तो इसका मतलब है कि आप सहनशील और संतुष्ट हैं और एक आदर्श जीवन जी रहे हैं। साथ ही आप त्याग और परोपकार करने वाले इंसान हैं।