Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

मंगलवार विशेष : आज क्या करें और क्या न करें, जानिए

हमें फॉलो करें मंगलवार विशेष : आज क्या करें और क्या न करें, जानिए
मंगलवार : इसकी प्रकृति उग्र है। मंगलवार हनुमानजी का दिन है। हर कार्य में मंगलकारी परिणाम प्राप्त करने के लिए मंगलवार का उपवास रखना चाहिए।
 
करें ये कार्य-
 
* इस दिन लाल चंदन या चमेली के तेल में मिश्रित सिन्दूर लगाएं।
 
* मंगलवार ब्रह्मचर्य का दिन है। यह दिन शक्ति एकत्रित करने का दिन है।
 
* दक्षिण, पूर्व, आ‍ग्नेय दिशा में यात्रा कर सकते हैं।
 
* शस्त्र अभ्यास, शौर्य के कार्य, विवाह कार्य या मुकदमे का आरंभ करने के लिए यह उचित दिन है।
 
* बिजली, अग्नि या धातुओं से संबंधित वस्तुओं का क्रय-विक्रय कर सकते हैं।
 
* मंगलवार को ऋण चुकता करने का अच्छा दिन माना गया है। इस दिन ऋण चुकता करने से फिर कभी ऋण लेने की आवश्यकता नहीं पड़ती।
 
न करें ये कार्य- 
 
* मंगलवार सेक्स के लिए खराब है। इस दिन सेक्स करने से बचना चाहिए।
 
* मंगलवार को नमक नहीं खाना चाहिए। इससे स्वास्थ्य पर असर पड़ता है और हर कार्य में बाधा आती है।
 
* पश्‍चिम, वायव्य और उत्तर दिशा में इस दिन यात्रा वर्जित।
 
* मंगलवार को मांस खाना सबसे खराब होता है, इससे अच्छे-भले जीवन में तूफान आ सकता है।
 
* मंगलवार को किसी को ऋण नहीं देना चाहिए वर्ना दिया गया ऋण आसानी से मिलने वाला नहीं है।


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Pradosh Vrat 2021 : प्रदोष व्रत क्यों करना चाहिए, जानिए शुभ मुहूर्त, महत्व और पूजा विधि