Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

षटतिला एकादशी के दिन इन 6 प्रकार से करें तिल का उपयोग

हमें फॉलो करें षटतिला एकादशी के दिन इन 6 प्रकार से करें तिल का उपयोग
shattila ekadashi
 
माघ मास की षटतिला एकादशी के दिन तिल का उपयोग करना लाभदायी माना गया है। एकादशी का व्रत करने से मनुष्य के सभी पापों का नाश होता है। इस दिन तिल के तेल की मालिश करना चाहिए तथा तिल्ली का उबटन लगाकर स्नान करने के पश्चात सूर्यदेव का पूजन करना चाहिए। 
 
इस दिन वैदिक ब्राह्मणों को तांबे के कलश में तिल्ली भर कर उस पर गुड़ रखकर दान देने का महत्व है। साथ ही सौभाग्यवती महिलाओं को सौभाग्य सामग्री का दान करना चाहिए। इन दिनों निम्न 6 प्रकार से तिल का उपयोग करना सर्वश्रेष्ठ माना गया है। 
 
1. तिल स्नान
 
2. तिल की उबटन
 
3. तिलोदक
 
4. तिल का हवन
 
5. तिल का भोजन
 
6. तिल का दान
 
इस व्रत में तिल के उपयोग का बहुत महत्व है। इससे दुर्भाग्य, दरिद्रता तथा अनेक प्रकार के कष्ट से मुक्ति मिलती है। साथ ही इस दिन लाल गाय को गुड़ व घास खिलाने का भी महत्व है। गाय को गुड़ व घास खिलाने के पश्चात पानी अवश्य ही पिलाना चाहिए, ऐसा करने से पितृ हम पर प्रसन्न होते हैं तथा जीवन को सुख में बदल देते हैं। 


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

गुरु का तारा 13 फरवरी को होगा उदय, जानिए खास बात