3 जून 2019 को शनि जयंती है। इस शुभ अवसर पर शनिदेव का पूजन-अर्चन करने से मनोकामना पूर्ण होती है। आइए जानते हैं किस प्रकार की पूजन सामग्री से शनि महाराज होंगे प्रसन्न....
1. चावल तथा काली तिल, काला धागा
2. फूलपत्ती विशेषत: काले फूल
3. अगरबत्ती
4. दीपक
5. सरसों या मीठा तेल
6. नैवेद्य मिठाई आदि
7. संबद्ध ऋतु फल
8. रूई के पत्ते
9. कपूर
10. श्री शनिदेव की तस्वीर तथा यंत्र
11. तेल में बनीं पूड़ियां
12. काला उड़द
13. लौंग
14. इलायची
15. पान-सुपारी
16. गंगाजल या किसी पवित्र सरिता का जल
17. नारियल, लोहे की नाल।