राहु का कुंभ राशि में गोचर: 5 राशियों के लिए रहेगा अत्यंत शुभ

डॉ. अविनाश शाह
बुधवार, 2 अप्रैल 2025 (15:52 IST)
Rahu ketu Transit 2025: वैदिक ज्योतिष के अनुसार 18 मई 2025 को सबसे महत्वपूर्ण गोचर राहु का होने वाला है। राहु राशि परिवर्तन करके अपने मित्र की राशि कुंभ में प्रवेश करेंगे। 5 दिसंबर 2026 तक अपने मित्र की राशि कुंभ में ही रहेंगे। राहु मूल रूप से 18 महीने में अपना राशि परिवर्तन करते हैं। कुंभ राशि पर राहु बलवान होंगे तथा समस्त 12 राशियों पर सकारात्मक तथा नकारात्मक प्रभाव डालेंगे राहु का गोचर मेष, वृषभ सहित 5 राशियों के लिए अत्यंत शुभ रहेगा।ALSO READ: 29 मार्च को शनि और राहु की युति से बन रहा है पिशाच योग, बचने के 10 उपाय
 
1. मेष राशि: मेष राशि वाले जातकों के लिए राहु का गोचर एकादश भाव में होगा। वैदिक ज्योतिष के अनुसार राहु का यह गोचर मेष राशि वालों के लिए अत्यंत शुभ होगा तथा राहु के प्रभाव से मेष राशि वाले जातकों का पराक्रम मान, सम्मान, प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी। राहु की वजह से इन राशि वालों को रोजगार के नए अवसर प्राप्त हो सकते हैं तथा लंबे समय से जो योजनाएं बन रही है वह योजनाएं पूरी होगी। राहु की नवम दृष्टि सप्तम भाव पर होगी जिस वजह से जीवनसाथी के साथ में मतभेद हो सकते हैं, राहु के गोचर की वजह से इनको साझेदारी में नुकसान हो सकता है तथा परेशानी आ सकती है।
 
2. वृषभ राशि: वृषभ राशि वाले जातकों के लिए राहु का गोचर दशम भाव में होगा। दशम भाव में राहु के प्रभाव से वृषभ राशि वाले जातक कार्यक्षेत्र में उन्नति करेंगे। नई नौकरी के अवसर प्राप्त हो सकते हैं, राहु की दृष्टि चतुर्थ भाव पर रहेगी इसलिए इन राशि वालों को मकान की प्राप्ति भी हो सकती है। दशम भाव में राहु के प्रभाव से पिता के साथ में मतभेद तनाव हो सकता है अथवा पिता का स्वास्थ्य खराब हो सकता है, राहु की दृष्टि छठे स्थान पर रहेगी अतः इन राशि वालों का शत्रु पक्ष निर्बल होगा और कर्ज से मुक्ति मिल सकती है। 
  
3. कन्या राशि: कन्या राशि वाले जातकों के लिए राहु का गोचर छठे भाव में होगा, छठे भाव में राहु के होने की वजह से व्यक्ति का पराक्रम, मान सम्मान, प्रतिष्ठा बढ़ेगी तथा शत्रु पक्ष सदैव के लिए निर्बल रहेगा। इन राशि वालों को कर्ज से मुक्ति अथवा राहत मिल सकती है, राहु की दृष्टि द्वादश भाव पर होने की वजह से विदेश यात्रा की योग बनेंगे तथा इन राशि वालों को कार्य क्षेत्र में सम्मान की प्राप्ति हो सकती है। ALSO READ: शनि राहु का मिलन, संसार के लिए खतरे की घंटी (SATURN Transit 2025) 12 राशिफल, उपाय
 
4. तुला राशि: तुला राशि वालों के लिए राहु का गोचर पंचम भाव में होगा, पंचम भाव से राहु एकादश भाव पर दृष्टि डालेंगे जिससे रोजगार के नए अवसर प्राप्त हो सकते हैं तथा आर्थिक उन्नति हो सकती है, संतान भाव में राहु के होने की वजह से संतान से मतभेद अथवा संतान की चिंता रहेगी, पंचम भाव में राहु की वजह से शिक्षा में रुकावट आ सकती है अथवा जो व्यक्ति शिक्षा अर्जित करना चाहता है, उसके लिए यह समय संघर्ष पूर्ण रहेगा । विद्यार्थियों के जीवन में कई तरह की परेशानियां आ सकती है, राहु की दृष्टि भाग्य स्थान पर होने की वजह से धार्मिक यात्रा के योग बनेंगे।
 
5. धनु राशि: धनु राशि वालों के लिए राहु का गोचर तृतीय भाव में होगा । राहु के गोचर के प्रभाव से इन राशि वालों का मान, सम्मान, प्रतिष्ठा, पराक्रम में वृद्धि होगी, तृतीय भाव में राहु के होने की वजह से भाई बहनों के साथ में मतभेद जरूर हो सकते हैं परंतु राहु का यह गोचर धनु राशि वालों के लिए उन्नति, आर्थिक लाभ और भाग्य में वृद्धि करने वाला होगा।
  
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

ज़रूर पढ़ें

बुध का मेष राशि में गोचर, 4 राशियों के रहेगा शुभ

मई 2025 का मासिक राशिफल: हर राशि के लिए विशेष भविष्यवाणियां

कब है वृषभ संक्रांति, क्या है इसका महत्व

चार धाम के लिए बिना रजिस्ट्रेशन जाने से तीर्थ यात्रियों को होंगी ये दिक्कतें, जानें पंजीकरण की पूरी प्रक्रिया

भारत के संबंध में बाबा वेंगा, नास्त्रेदमस और अच्युतानंद ने पहले ही बता दी थीं ये बातें

सभी देखें

नवीनतम

04 मई 2025 : आपका जन्मदिन

04 मई 2025, रविवार के शुभ मुहूर्त

भृगु ऋषि ने पहले ही कर दी थी ये भविष्यवाणी, ग्रहों के एक ही सीध में आने से क्या होगा?

बगलामुखी जयंती कब और क्यों मनाई जाती है? जानें, महत्व, विधि, पूजा के लाभ और मंत्र

गंगा सप्तमी के दिन क्या करते हैं जानिए पूजा का शुभ मुहूर्त

अगला लेख
More