* जानिए चैत्र नवरात्र 2017 के शुभ मंगलकारी मुहूर्त
इस वर्ष चैत्र नवरात्र चैत्र कृष्ण अमावस्या तिथि यानी 28 मार्च से आरंभ होंगे और 05 अप्रैल को पूर्ण होंगे। नवरात्र इस बार चैत्र शुक्ल प्रतिपदा अर्थात् 29 मार्च से प्रारंभ हो रहा है जो पांच अप्रैल रामनवमी तक चलेगा।
चैत्र नवरात्र के शुभ मुहूर्त :
नवरात्र में घटस्थापना का मुहूर्त 29 मार्च को सुबह 5.30 बजे से 6.30 के मध्य श्रेयस्कर है।
चूंकि इस बार के नवरात्र में प्रतिपदा तिथि सुबह 6.33 बजे तक ही है। इसके बाद अनुदया द्वितीया तिथि लग जाएगी।
शास्त्रों के अनुसार घटस्थापना प्रतिपदा तिथि में ही होना चाहिए। नवरात्र नवमी तिथि पांच अप्रैल दोपहर 12.51 बजे तक है।