Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

Mithun sankranti 2023 : कुंडली में सूर्य को मजबूत करने के ज्योतिषीय एवं लाल किताब के उपाय

हमें फॉलो करें mithun sankranti
, गुरुवार, 15 जून 2023 (11:45 IST)
Mithun sankranti 2023 : 15 जून 2023 की शाम को 06:07 बजे सूर्यदेव मिथुन राशि में गोचर करने लगेंगे। यदि आपकी कुंडली में सूर्य तुला में होकर नीच का है, सूर्य अपने शत्रु ग्रहों के साथ बैठा है या जन्मपत्री में सूर्य ग्रहण है तो इस मिथुन संक्रांति पर करें सूर्य को मजबूत करने के ज्योतिषीय उपाय। नौकरी, व्यापार में उन्नति के साथ ही समाज में मान सम्मान बढ़ेगा।
 
ज्योतिष के उपाय :-
गुड़ और गेहूं का दान करें।
बड़ के पेड़ पर जल चढ़ाएं।
आदित्य हृदय स्त्रोत का पाठ रखें।
जल में रोली और थोड़ा गुड़ डालकर सूर्यदेव को अर्घ्य दें।
तांबे के बर्तन में पानी पिएं।
 
लाल किताब के उपाय:-
गेहूं, गुड़ व तांबे का दान दें।
अपने घर में बांस का पौधा रखें।
रविवार के दिन बंदरों को गुड़ और गेहूं खिलाएँ। 
पिता और पिता तुल्य लोगों के पैर छूकर आशीर्वाद अवश्य लें।
मुंह में मीठा डालकर ऊपर से पानी पीकर ही घर से निकलें।
तांबे के एक टुकड़े को काटकर उसके दो भाग करें। एक को पानी में बहा दें तथा दूसरे को जीवनभर साथ रखें।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Mithun Sankranti 2023: 15 जून को मिथुन संक्रांति पर करें मात्र 5 उपाय, किस्मत चमक जाएगी