Festival Posters

4 फरवरी को मार्गी हो जाएगा बुध, जानिए किसके लिए शुभ, किसके लिए अशुभ

Webdunia
शुक्रवार, 4 फ़रवरी 2022 (03:35 IST)
15 जनवरी 2022 को बुध ग्रह मकर राशि में वक्री हो गया है। 17 जनवरी को अस्त होगा, 29 जनवरी को उदय होगा, 4 फरवरी को मार्गी हो जाएगा और 6 मार्च को राशि परिवर्तन करके यह कुंभ राशि में प्रवेश करेगा। बुध ग्रह 27 से 28 दिन एक राशि में रहते हैं, लेकिन इस बार बुध ग्रह मकर राशि मे 68 दिन तक रहेंगे। मकर में सूर्य और बुध का गोचर बुधादित्य योग भी बना रहा है। मकर राशि में बुध 4 फरवरी को मार्गी होगा। आओ जानते हैं कि 12 राशियों पर ( zodiac signs astrology ) कैसा होगा असर जानिए।
 
 
1. मेष राशि (Aries) : आपकी राशि के एकादश भाव में बुध का गोचर हो रहा है जो आय में वृद्धि करेगा और निजी जीवन में भाई बहनों का सहयोग मिलेगा। नौकरी और व्यपार में लाभ होगा। 
 
2. वृषभ राशि (Taurus) : आपकी राशि के दसम भाव में बुध का गोचर नौकरी और करियर में लाभदायक है। आपको अपने जीवनसाथी से सामांजस्य बिठाकर चलना होगा। जिम्मेदारियों को समझना होगा।
 
3. मिथुन राशि (Gemini) : आपकी राशि के नवम भाव में बुध का गोचर आपके भाग्य को जागृत करेगा। हर कार्य में आपको भाग्य का साथ मिलेगा। करियर में सफलता, नौकरी में पदोन्नति और व्यपार में उन्नति देखने को मिल सकती है। 
 
4. कर्क राशि (Cancer) : बुध आपकी राशि के आठवें भाव में गोचर करेगा जो नौकरी और व्यापार में रुकावट पैदा कर सकता है। आर्थिक तंगी व दिक्कतों से दो-चार होना पड़ेगा। सेहत का ध्यान रखना होगा।
 
5. सिंह राशि (Leo) : बुध आपकी राशि के सातवें भाव से गोचर करेगा जो दांपत्य जीवन के लिए लिए ठीक नहीं है परंतु नौकरी या व्यापार में लाभ होगा। आपका सामाजिक दायरा बढ़ेगा।
 
6. कन्या राशि (Virgo) : बुध आपकी राशि के छठे भाव में गोचर करेगा। करियर और नौकरी में मिलेजुले परिणाम देखने को मिल सकते हैं। खर्चों में वृद्धि होने की आशंका है। व्यापार में इच्छानुसार लाभ व मुनाफ़ा नहीं हासिल होगा। 
 
7. तुला राशि (Libra) : बुध आपकी राशि के पंचम भाव में गोचर करेगा जिससे करियर और नौकरी में सकारात्मक परिणाम देखने को मिल सकते हैं। व्यपार में धन लाभ होगा। घर परिवार में खुशियां बढ़ेंगी।
 
8. वृश्चिक राशि (Scorpio) : बुध आपकी राशि के चौथे भाव में गोचर करेगा जिसके चलते इससे आपको आर्थिक तंगी से दो-चार होना पड़ सकता है। नौकरी और व्यापार में भी चुनौतिभरा समय रहेगा। 
 
9. धनु राशि (sagittarius) : बुध आपकी राशि के तीसरे भाव में गोचर करेगा। यह गोचर नौकरी और व्यावसाय के लिए शुभ है। यह आपका व्यक्तित्व आकर्षक बनाएगा और धन समृद्धि बढ़ाने में मदद भी करेगा। परिवार के सदस्यों के साथ आपके संबंध मजबूत होंगे।
 
10. मकर राशि (Capricorn) : बुध आपकी राशि के दूसरे भाव में रहेगा जिसके चलते अच्छा लाभ मिलने साथ ही खर्चों में भी बढ़ोतरी हो जाएगी। नौकरी में पदोन्नति के मौके मिलेंगे। नए व्यापारों में भी निवेश करने के मौके मिलेंगे जिससे आपको मुनाफा मिलने के योग बनेंगे।
 
11. कुंभ राशि (Aquarius): बुध आपकी राशि के लग्न भाव में गोचर करेगा। नौकरी और व्यापार में आपको मिले-जुले परिणाम देखने को मिलेंगे। इच्छानुसार कार्य नहीं होगा। जीवनसाथी का ध्यान रखना होगा।
 
12. मीन राशि (Pisces) : बुध आपकी राशि के द्वादश भाव में गोचर करेगा। इस दौरान पर्याप्त सफलता प्राप्त नहीं होगी। नौकरी को लेकर आप संतुष्ट नहीं रहेंगे। व्यापार में इच्छानुसार मुनाफा नहीं होगा।
 
अस्वीकरण (Disclaimer) : चिकित्सा, स्वास्थ्य संबंधी नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष आदि विषयों पर वेबदुनिया में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। इनसे संबंधित किसी भी प्रयोग से पहले विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

ज़रूर पढ़ें

बिजनौर: हनुमान मूर्ति के चारों ओर 4 दिन से घूम रहा कुत्ता, आस्था या कोई संकेत? Video

मनचाहा फल पाने के लिए गुप्त नवरात्रि में करें ये 5 अचूक उपाय, हर बाधा होगी दूर

बुध ग्रह का शनि की राशि मकर में गोचर, 6 राशियों को मिलेगा अपार लाभ

शनि और शुक्र का लाभ दृष्टि राजयोग, 4 राशियों को होगी धन की प्राप्ति

जानिए 3 रहस्यमयी बातें: कब से हो रही है शुरू गुप्त नवरात्रि और इसका महत्व

सभी देखें

नवीनतम

मनचाहा फल पाने के लिए गुप्त नवरात्रि में करें ये 5 अचूक उपाय, हर बाधा होगी दूर

Aaj Ka Rashifal: आज का दैनिक राशिफल: मेष से मीन तक 12 राशियों का राशिफल (19 जनवरी, 2026)

19 January Birthday: आपको 19 जनवरी, 2026 के लिए जन्मदिन की बधाई!

Aaj ka panchang: आज का शुभ मुहूर्त: 19 जनवरी 2026: सोमवार का पंचांग और शुभ समय

Aaj Ka Rashifal: आज का दैनिक राशिफल: मेष से मीन तक 12 राशियों का राशिफल (18 जनवरी, 2026)

अगला लेख