साहस और शक्ति और पराक्रम का कारक माने जाने वाला मंगल ग्रह ने राशि परिवर्तन कर कर्क राशि में प्रवेश कर लिया है। इससे मेष, सिंह, धनु इन 3 राशियों में नीचभंग राजयोग बनेगा। इससे इन राशि के जातकों पर विपरीत प्रभाव पड़ सकता है।
मंगल जातकों की कुंडली में साहस और पराक्रम की शक्ति प्रदान करता है। यह मेष एवं वृश्चिक राशि का स्वामी है। साथ ही रक्त संबंधी बीमारियों का भी प्रतिनिधि है। मंगल ग्रह 22 जून को रात्रि 11 बजकर 21 मिनट पर मिथुन से कर्क राशि नीच में गोचर कर रहे हैं। यह 9 अगस्त सुबह 4 बजकर 32 मिनट तक कर्क राशि में रहेंगे।
कर्क राशि में मंगल और बुध साथ-साथ गोचर कर रहे हैं । मंगल अपनी नीच राशि में 18 माह बाद आता है। इस बार यह नीच राशि में 47 दिन 5 घंटे 11 मिनट तक रहेंगे। इस कारण आंधी, तूफान के साथ साथ जातकों में क्रोध और अहंकार देखने को मिलेगा। वहीं विशेषतः मंगल शनि द्वारा चार राशियों में नीच भंग राजयोग भी बनेगा, आइए जानें अन्य राशियों पर प्रभाव...