lakshmi puja for wealth : लक्ष्मी पूजा का है ये सही तरीका, तभी माता होंगी प्रसन्न
, बुधवार, 22 मई 2024 (12:39 IST)
Highlights
* लक्ष्मी पूजा का सही तरीका जानें।
* देवी माता लक्ष्मी को प्रसन्न कैसे करें।
यदि आप धन, संपत्ति, ऐश्वर्य की देवी माता लक्ष्मी को प्रसन्न करना चाहते हैं तो यह सरल तरीका जान लीजिए।
लक्ष्मी पूजन की सरल विधि | Lakshmi pujan ki saral vidhi:
सुबह नहा-धोकर पवित्र होकर पूजा स्थल को साफ सुधरा करें, फिर गंगाजल छिड़कें।
सबसे पहले तो आप दिशा का चयन करें यानी कि माता लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए ईशान कोण में ही पूजा करें।
इसके अलावा आप पूजन के समय अपना मुंह पूर्व या उत्तर में रख कर भी पूजन करेंगे तो माता लक्ष्मी की कृपा प्राप्त करेंगे।
पूजा में समय का भी ध्यान रखें यानी कि एक निश्चित समय पर ही पूजन करें।
पूजन के समय पंचदेव यानी सूर्य देव, गणेश, शिव, दुर्गा और विष्णु का पूजन के बाद लक्ष्मी की पूजा करें। फिर हल्दी, कुंकू एवं चावल लगाएं।
फिर उनके समक्ष धूप, दीप प्रज्वलित करें। अगरबत्ती जलाएं।
बाद में माता की आरती करें।
इस तरह सरल विधि से पूजन करके आप माता की कृपा पा सकते हैं।
अगला लेख