Virgo zodiac sign Kanya Rashi bhavishyafal 2024 : यदि आपका जन्म 23 अगस्त से 22 सितंबर के बीच हुआ है तो सूर्य राशि के अनुसार आपकी राशि कन्या है। चंद्र राशि के अनुसार यदि आपके नाम का अक्षर टो, पा, पी, पू, पे, पो, ष, ण, ठ है तो भी आपकी राशि कन्या है। दोनों के ही अनुसार आप जानिए कि वर्ष 2024 में कैसा रहेगा आपका भविष्य। जानिए कि नए वर्ष 2024 में कैसी रहेगी आपकी नौकरी, व्यापार चलेगा या नहीं, प्यार का मीटर अप रहेगा या डाउन, जीवनसाथी के साथ बनेगी या नहीं। आर्थिक समस्या का हल होगा या नहीं और कैसी रहेगी वर्ष 2024 में आपकी सेहत।
करियर, शिक्षा, नौकरी और व्यापार : वर्ष के प्रारंभ में बुध तीसरे और शनि का भ्रमण छठे भाव में होगा, जो शुभ फलदायी है। अप्रैल तक बृहस्पति अष्टम भाव में रहकर मिलाजुला असर देंगे। इसके बाद नवम भाव में गोचर करेंगे तब उत्तम फल देंगे। राहु सप्तम भाव में और केतु आपकी राशि में रहेंगे तब वर्षभर कुछ छोटी मोटी परेशानियां खड़ी हो सकती हैं। आपने कोई एजेंसी ले रखी है तो लाभ होगा। नौकरी या करियर में यह वर्ष बहुत अच्छा रहने वाला है। आपको प्रतियोगी परीक्षाओं में नौकरी, छात्रवृत्ति मिलने की सम्भावना है। छात्रों के लिए भी यह समय अनुकूल है। नौकरी छोड़ने का विचार त्याग दें, क्योंकि मनचाही जगह मिलना मुश्किल है।
रिश्ते और परिवार : परिवार में सदस्य संख्या में वृद्धि होने का योग है, या तो किसी बच्चे का जन्म होगा या किसी का विवाह होगा। यह भी हो सकता है कि घर का कोई सदस्य अपनी पढ़ाई पूरी करके लौट आए। आपको अपने परिवार के वृद्धजनों की सेहत का ध्यान रखना होगा। प्रेम प्रसंग को लेकर समय अच्छा नहीं है। दांपत्य जीवन में उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है।
आर्थिक स्थिति : आपकी स्थाई सम्पत्ति में विस्तार होने का तथा नई सम्पत्ति खरीदे जाने के योग के चलते आर्थिक स्थिति और मजबूत हो सकती है। जून के पहले आप खरीदारी कर सकते हैं अन्यथा अक्टूबर में योग बनेंगे। आर्थिक स्थिति पहले की अपेक्षा मजबूत होगी।
सेहत : वर्ष के आरम्भ में पेट या यूरिन संबंधी कोई समस्या हो सकती है। गुरु के प्रभाव से मोटापा बढ़ने के कारण कोलेस्ट्रॉल भी बढ़ने की संभावना है। बेहतर होगा कि आप उत्तम भोजन को ही अपनाएं। बाहर के खानपान को छोड़ दें क्योंकि जब तक बृहस्पति अष्टम में रहेगा और शनि छठे भाव में रहेगा तो सेहत को लेकर आपको सतर्क रहना होगा।
कन्या राशि के लिए ज्योतिष के उपाय :-
- गुरुवार के दिन घर में गुग्गल की धूप जलाएं और गुरुवार का उपवास करें।
- पक्षियों को दाना खिलाना, मछलियों को बाजरा देना लाभकारी रहेगा।
- मंगलवार को हनुमान जी के समक्ष घी का दीपक जलाएं।
- भगवान शिवजी की आराधना करना लाभकारी रहेगा।