* महाशिवरात्रि पर इन खास योगों में करें शिव पूजन, मिलेगा विशेष फल..
इस वर्ष महाशिवरात्रि अत्यंत ही शुभ संयोगों पर आ रही है। ऐसे विशेष संयोग 10 वर्ष बाद बन रहे हैं। इसमें सबसे महत्वपूर्ण बात है कि इस वर्ष शिवरात्रि में भद्रा का योग प्रभावकारी नहीं होगा अपितु अत्यंत लाभदायक होगा। महाशिवरात्रि के पर्व पर इस बार सर्वार्थ सिद्धि एवं सिद्ध योग भी पड़ रहे हैं।
यही नहीं, ज्योतिष के अनुसार इस वर्ष शिवरात्रि 2 दिनों 24 और 25 फरवरी को मनाई जा सकेगी। चतुर्दशी तिथि 24 फरवरी की रात्रि 9.30 बजे से शुरू होगी, जो 25 फरवरी को रात्रि 9.15 बजे तक रहेगी इसलिए दोनों दिनों तक महाशिवरात्रि मानी जाएगी। इन दोनों ही दिन 2 विशेष योग लग रहे हैं।
24 फरवरी को सर्वार्थ सिद्धि योग तथा 25 फरवरी को सिद्ध योग पड़ रहा है। 24 फरवरी को चतुर्दशी तिथि के आरंभ होते ही भद्रा भी लग जाएगी, परंतु भद्रा के पाताल लोक में होने से शिव के महाभिषेक के लिए अत्यंत शुभकारी योग बनेगा। शास्त्रों के अनुसार सर्वार्थ सिद्धि योग और सिद्ध योग में शिवजी की पूजा से शुभ फल प्राप्त होता है।