सोमवार का दिन भगवान शिव को प्रसन्न करने का दिन माना जाता है। ये देवों के देव, महादेव कहलाते हैं। अत: आप जीवन में परेशानी के दौर से गुजर रहे हैं तो शिवजी की पूजा करके मनचाहे परिणाम प्राप्त कर सकते हैं।
आइए जानें सोमवार के 9 सरलतम उपाय : -
* सोमवार के दिन ब्रह्म मुहूर्त में उठकर नहाने के पानी में कुछेक मात्रा में काले तिल डालकर स्नान करें।
* जल या गंगाजल से भगवान शिव का अभिषेक करें।
* आज के दिन सफलता प्राप्ति के लिए शिवलिंग पर कच्चा दूध चढ़ाएं।
* अगर शिव मंदिर जाना संभव न हो तो कार्य के लिए घर से निकलने के पहले दूध या पानी पी लें।
* 'ॐ श्रां श्रीं श्रौं स: सोमाय नम:' मंत्र बोल कर प्रस्थान करें।
* सफेद रूमाल साथ रखें।
* सफेद फूल शिव जी को चढ़ाएं।
* अपनी विशेष मनोकामना की पूर्ति हेतु दूध, दही, घी, शहद, काले तिल, आदि (इनमें से किसी एक चीज से) शिवजी का अभिषेक करें।
* 'ॐ नमः शिवाय मंत्र' का 108 बार जाप करें।
- आरके.