Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

कब मनाएं हरतालिका? जा‍नें कैसे करें शिवजी की उपासना (पढ़ें राशिनुसार)

हमें फॉलो करें कब मनाएं हरतालिका? जा‍नें कैसे करें शिवजी की उपासना (पढ़ें राशिनुसार)
webdunia

पं. सुरेन्द्र बिल्लौरे

* हरतालिका कब मनाएं? जानिए इस दिन किस मंत्र से करें शिव की आराधना, क्या चढ़ाएं नैवेद्य में
 
हरतालिका तीज का व्रत सोमवार, 2 सितंबर 2019 को ही करें, क्योंकि हस्त नक्षत्र 2 सितंबर को उदया तिथि में है, 1 सितंबर को उदया तिथि में हस्त नहीं है। शास्त्र अनुसार जब भी 2 तिथियां, व्रत अथवा त्योहार हों, तो वैष्णव संप्रदाय के गृहस्थ जीवन वालों को दूसरे दिन उदया तिथि को ही मनाना चाहिए, साथ 2 को तीज के साथ चतुर्थी है, जो कि व्रत के लिए श्रेष्ठ है।
 
मां पार्वती ने भगवान शिवजी को वर रूप में प्राप्त करने के लिए घोर वन में तप किया व बालू के शिवलिंग बनाकर उनका पूजन किया जिससे प्रसन्न होकर शिव ने उन्हें वर दिया। बाद में राजा हिमालय (पर्वत) ने भगवान शिव व माता पार्वती का विवाह कराया। माता ने जब यह व्रत किया था, तब भाद्रपद की तीज तिथि थी व हस्त नक्षत्र था। उन्हें स्वयं शिवजी प्राप्त हुए। आप भी हरतालिका का व्रत करें व राशि अनुसार पूजन करें, अवश्य इच्छित वर की प्राप्ति होगी और विवाहित महिला को पति का पूर्ण सुख व शांति मिलेगी।
 
हरतालिका पर शिव आराधना 
 
मेष : 'ॐ शिवाय नम:' का जप करें व सेबफल चढ़ाएं।
 
वृषभ : 'ॐ हवि नम:' का जप करें व दूध की मिठाई चढ़ाएं।
 
मिथुन : 'ॐ अनघ नम:' का जप करें व शहद चढ़ाएं।
 
कर्क : 'ॐ तारक नम:' का जप करें व मिश्री चढ़ाएं।
 
सिंह : 'ॐ कपाली नम:' का जप करें व अनार चढ़ाएं।
 
कन्या : 'ॐ वामदेव नम:' का जप करें व घी चढ़ाएं।
 
तुला : 'ॐ श्रीकंठ नम:' का जप करें व दही चढ़ाएं।
 
वृश्चिक : 'ॐ अज नम:' का जप करें व मौसंबी चढ़ाएं।
 
धनु : 'ॐ शितिकंठ नम:' का जप करें व केला चढ़ाएं।
 
मकर : 'ॐ मृगपाणी नम:' का जप करें व नाशपाती चढ़ाएं।
 
कुम्भ : 'ॐ अव्यय नम:' का जप करें व नारियल चढ़ाएं।
 
मीन : 'ॐ महादेवाय नम:' का जप करें व चीकू चढ़ाएं।

ALSO READ: हरतालिका तीज 2019 : क्या इस बार 2 दिन मनाई जाएगी तीज, जानिए किस दिन रखें व्रत

 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Ganesh Chaturthi 2019 : श्री गणेश पूजन की सामग्री एवं सरल विधि खास आपके लिए