क्या चोटी कटने का तंत्र से कोई संबंध हो सकता है? जरूर पढ़ें यह विश्लेषण

पं. हेमन्त रिछारिया
विगत कुछ दिनों में पांच राज्यों में हुए चोटीकांड से पूरा देश स्तब्ध है। एक ओर जहां इन राज्यों की महिलाएं इस प्रकार निरंतर हो रही घटनाओं से दहशत में हैं वहीं दूसरी ओर अफ़वाहों का प्रचार-प्रसार भी द्रुतगति से हो रहा है। इन घटनाओं पर बुद्धिजीवियों की अलग-अलग प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। कुछ लोग इसे कानून-व्यवस्था का मामला मान रहे हैं वहीं कुछ विद्वान इसे ऊपरी बाधा मानकर तन्त्र-शास्त्र से जोड़कर देख रहे हैं। 
 
मैं उन सभी विद्वानों से अनुरोध करूंगा कि इस प्रकार की घटनाओं को तंत्र-शास्त्र से जोड़कर समाज को अंधविश्वास की ओर अग्रसर ना करें। तंत्र सत्य है और इसका क्षेत्र अति-व्यापक है लेकिन हर असामान्य घटना को तंत्र के साथ सम्बद्ध कर देना अनुचित है। तंत्र-शास्त्र में मारण,मोहन,वशीकरण इत्यादि अभिचार कर्म होते हैं जिनका प्रभाव भी पीड़ित पर पड़ता है लेकिन इस प्रकार के प्रयोग करने वाले कथित तन्त्र के जानकार वर्तमान में अत्यन्त सीमित मात्रा में हैं। 
 
ALSO READ: इस महिला ने काट ली खुद की चोटी, फैलाई अफवाह, जानिए क्यों...
 
लेकिन आज तंत्र के नाम पर अंधविश्वास बहुतायत मात्रा में प्रचलित है। इन घटनाओं में तंत्र प्रयोग जैसी कोई भी बात अभी तक सामने नहीं आई है क्योंकि पीड़ित महिलाओं को भय व दहशत के अतिरिक्त कोई भी हानि नहीं हुई है। यह तथ्य ही अपने आप में इन घटनाओं को तान्त्रिक श्रेणी की घटनाओं से बाहर रखने के लिए पर्याप्त है। यदि इन घटनाओं का सम्बन्ध तन्त्र से होता तो पीड़ितों को हानि अवश्य होती। तन्त्र शास्त्र में मारण, मोहन, वशीकरण आदि के लिए प्रयोग किए जाते हैं लेकिन पांच राज्यों में हुई चोटी काटने की घटनाओं में इस प्रकार का कोई भी संकेत अभी तक दिखाई नहीं दिया है। अभी तक पीड़ित महिलाएं केवल भय व दहशत के कारण ही इन घटनाओं को ऊपरी बाधा मान रही हैं। वहीं कुछ तथाकथित तंत्र शास्त्र के जानकार भी उनके इस अंधविश्वास को समर्थन दे रहे हैं। ऐसा करना सर्वथा अनुचित है क्योंकि प्रथम दृष्ट्या ये घटनाएं केवल किसी असामाजिक तत्व का कुकृत्य नज़र आ रहीं हैं। इन्हें तंत्र शास्त्र से सम्बद्ध करना तंत्र शास्त्र की प्रतिष्ठा धूमिल करना है।

ALSO READ: चोटी चोर की दहशत, कहीं मौत तो कहीं अस्पताल पहुंचाया...
ALSO READ: चोटी चोर ने उड़ाई महिलाओं की नींद, चारों ओर दहशत...
-ज्योतिर्विद् पं. हेमन्त रिछारिया
सम्पर्क: astropoint_hbd@yahoo.com
 
Show comments

ज़रूर पढ़ें

पाकिस्तान में क्यों सर्च हो रहे हैं प्रेमानंद महाराज, जानिए उनके बारे में क्या जानना चाहते हैं पाकिस्तानी

केतु का सिंह राशि में गोचर, इन 3 राशियों के खुल जाएंगे भाग्य

शनि मंगल का षडाष्टक योग और खप्पर योग कब तक रहेगा, 4 राशियों को रहना होगा सतर्क

राहु के कुंभ राशि में गोचर से देश और दुनिया में होंगे ये 5 बड़े बदलाव

बलूचिस्तान कब तक होगा पाकिस्तान से अलग, जानिए ज्योतिष विश्लेषण

सभी देखें

नवीनतम

भविष्‍य मालिका की 6 भविष्यवाणी हुई सच, जगन्नाथ मंदिर को केंद्र में रखकर की गई है भविष्‍यवाणियां

Weekly Calendar: साप्ताहिक पंचांग कैलेंडर मुहूर्त हिन्दी में (19 से 25 मई 2025 तक)

मई 2025 में कब से लग रहा है पंचक, कब तक रहेगा जारी, जानें पूरी जानकारी

Aaj Ka Rashifal: आज का दिन क्या खास लाया है आपके लिए, पढ़ें 19 मई का दैनिक राशिफल

19 मई 2025 : आपका जन्मदिन

अगला लेख