Hanuman Chalisa

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
Monday, 19 May 2025
webdunia

कामिका एकादशी 2019 : पढ़ें पूजन के शुभ मुहूर्त एवं पारण का समय

Advertiesment
हमें फॉलो करें fasting date and Parana time
28 जुलाई 2019, रविवार को कामिका एकादशी है। सभी एकादशी व्रतों में से कामिका एकादशी को भगवान श्रीहरि विष्णु का उत्तम व्रत माना जाता है, क्योकि यह व्रत भगवान शिव के पवित्र माह श्रावण में आता है। 
 
इस दिन श्रीहरि विष्णुजी का पूजन और उपवास करके आप अपने कष्टों से मुक्त हो सकते हैं। कामिका एकादशी पूजन के मुहूर्त और पारण का समय इस प्रकार रहेगा। आइए जानें... 
 
कामिका एकादशी : तिथि व मुहूर्त एवं पारण समय-  
 
कामिका एकादशी व्रत तिथि- 28 जुलाई 2019, रविवार। 
 
एकादशी तिथि का समय- 27 जुलाई 2019 को 19:46 मिनट से प्रारंभ होकर 28 जुलाई 2019 को 18:49 मिनट पर एकादशी तिथि समाप्त होगी।
 
पारण (व्रत तोड़ने का) समय- 29 जुलाई 2019 को सुबह 05:45 से 08:26 तक रहेगा। 
 
पारण तिथि के दिन द्वादशी समाप्त होने का समय- शाम 17:09 मिनट। 
 
इस समयावधि में आप व्रत-पूजन करके लाभ प्राप्त कर सकते हैं।

ALSO READ: कामिका एकादशी देती है वाजपेय यज्ञ का फल, पढ़ें व्रत कथा एवं माहात्म्य
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

रक्षा बंधन 2019 : इस बार भद्रा नहीं है अशुभ, जानिए राखी बांधने के खास मुहूर्त