हर युवा जानना चाहता है कि उसका जीवनसाथी कौन होगा, कैसा होगा ? जिसे दिल चाहता है क्या वह उसका साथी बनेगा? हमारे सपने हमें संकेत देते हैं कि हमारी शादी जिससे होगी वह कैसा होगा और शादी जल्दी होगी या देर से... आइए जानें सपनों के संकेत-
1: सपने में स्वयं को हीरा अथवा हीरे से जड़ा आभूषण उपहार में मिलना शुभ नहीं होता हैं भविष्य में उसका दाम्पत्य जीवन सुखमय नहीं रहेगा।
2: स्वप्न में स्वयं खुश होकर नाचना देखे, तो उसका शीघ्र ही विवाह हो जाता है और उसका दाम्पत्य जीवन सुखमय होता है।
3: स्वप्न में कढ़े हुए वस्त्र देखने पर सुन्दर एवं सुशील पत्नी प्राप्ति होती है।
4: स्वप्न में सोने के आभूषण उपहार स्वरुप प्राप्त हों, तो उसका विवाह किसी धनी व्यक्ति से होता है।
5: स्वप्न में मेले में घूमना शुभ होता है। योग्य जीवनसाथी मिलता है।
6: स्वप्न में कोई स्त्री पुरुष किसी की शव-यात्रा देखे, तो उनका दाम्पत्य जीवन कलह-पूर्ण व्यतीत होता है ।
7: स्वप्न में किसी सुरंग में से गुजरने पर दाम्पत्य सुख में बाधाएं उत्पन्न होती है।
8: पुरुष स्वप्न में अपनी दाढ़ी बनाता है अथवा किसी दूसरे से बनवाता है, तो उसके दाम्पत्य जीवन की समस्त कठिनाइयां समाप्त हो जाती है।
9: स्वप्न में इन्द्रधनुष देखना शुभ होता है। जीवन में विवाह संबंधी अभिलाषाएं पूर्ण होती है। यह शीघ्र शादी का भी संकेत है। लहराते मोरपंख भी जल्दी शादी की सूचना देते हैं।
10: स्वप्न में किसी पुजारी, पादरी अथवा मौलवी को देखने पर स्वयं जनित कारणों से दाम्पत्य जीवन में विघटन की स्थितियां उत्पन्न होने लगती है।