Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

साल 2025 के शुरुआत में सूर्य और शनि की युति, 3 राशियों को होगा जबरदस्त फायदा

हमें फॉलो करें surya shani samsaptak yoga

WD Feature Desk

, सोमवार, 9 दिसंबर 2024 (16:53 IST)
नए साल में चार बड़े ग्रहों का भी परिवर्तन हो रहा है ये चार ग्रह हैं शनि, गुरु, राहु और केतु। इसके अलावा वर्ष 2025 की शुरुआत में ही कुंभ राशि में सूर्य और शनि दोनों ग्रहों की युति देखने को मिलेगी। सूर्य और शनि में आपसी मित्रता नहीं है। ज्योतिष में सूर्य और शनि दोनों एक-दूसरे के शत्रु माने जाते हैं। सूर्य उजाला तो शनि अंधकार है। इसका प्रभाव सभी 12 राशियों पर पड़ेगा लेकिन 3 राशियों पर इसका सकारात्मक असर होगा। सूर्यदेव को ऊर्जा, आत्मा, पिता और मान-सम्मान का कारक माना जाता है वहीं शनिदेव को न्याय और कर्म का कारक माना जाता है। इन राशियों के जातकों को अचानक धन लाभ होगा।ALSO READ: शनि प्रकोप से मुक्ति के लिए उपाय
 
1. मेष राशि : आपकी कुंडली में शनि एकादश भाव में गोचर कर रहे हैं और सूर्य नौवें भाव में गोचर करेंगे। शनि लाभ भाव में और सूर्य भाग्य भाव में रहकर आपकी आमदानी को दोगुना कर देंगे। इसी प्रकार जब सूर्य 15 फरवरी को कुंभ में गोचर करेंगे तब शनि और सूर्य की युति बनेगी। नौकरीपेशा लोगों का प्रमोशन होगा और कारोबारियों को अच्छा लाभ होगा। इसी के साथ ही घर परिवार में खुशी का माहौल रहेगा। 
 
2. वृषभ राशि : आपकी राशि के शनि दशम भाव में गोचर कर रहे हैं और सूर्य का गोचर आठवें से नौवें भाव में होगा। वर्ष की शुरुआत में कार्यक्षेत्र में उन्नति के साथ ही भाग्य का साथ मिलेगा। फिर जब शनि और सूर्य की युति बनेगी तक कम प्रयास में ही सफलता मिलेगी। नौकरी के अच्छे प्रस्ताव आएंगे और वेतन में वृद्धि के योग भी बनेंगे। कार्यक्षेत्र में सभी का सहयोग प्राप्त होगा। मान सम्मान में बढ़ोतरी होगी। कोई बड़ी खुशखबरी मिल सकती है। सेहत ठीक रहेगी।ALSO READ: Shani Gochar 2025: शनि ग्रह मीन राशि में जाकर करेंगे चांदी का पाया धारण, ये 3 राशियां होंगी मालामाल
 
3. सिंह राशि : आपकी कुंडली में शनि 7वें से 8वें भाव में गोचर करेंगे। सूर्य पांचवें से छठे भाव में गोचर करेंगे। इस गोचर के परिणाम स्वरूप आपको भाग्य का पूरे सहयोग मिलेगा। नौकरीपेशा है तो सकारात्मक परिणाम देखने को मिलेंगे और यदि कारोबारी हैं तो अच्छा मुनाफा और कोई बड़ी डील मिलने की प्रबल संभावना है। कार्यस्थल पर आपके कामों की प्रशंसा होगी। साल भर जीवनसाथी का अच्छा सहयोग प्राप्त होगा। घर परिवार में खुशी का माहौल रहेगा। ALSO READ: शनि ग्रह के गोचर से कैसे बदला देश और दुनिया का भविष्य, जानिए इतिहास और अब मीन में जाने से क्या होगा?

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

यदि देश में युद्ध या अशांति का माहौल बनता है तो आप कहां सुरक्षित रह सकते हैं?