Astrology 2025: 29 मार्च से सतर्क रहें इन 5 राशियों के लोग, 2025 में करें 3 अचूक उपाय

WD Feature Desk
गुरुवार, 16 जनवरी 2025 (11:45 IST)
Saturn transit 2025: वर्ष 2025 में 29 मार्च को शनि ग्रह का सबसे बड़ा राशि परिवर्तन खुद की राशि कुंभ से निकलकर बृहस्पति की राशि में मीन में होने जा रहा है। बृहस्पति ग्रह सुख देने वाला ग्रह है जबकि शनि ग्रह दुख देने वाला। शनि ग्रह जब मीन में जाएंगे तब चांदी का पाया धारण करेंगे। ऐसे में कर्क और वृश्चिक राशि वालों पर से शनि की ढैया समाप्त हो जाएगी। मकर राशि पर से साढ़ेसाती समाप्त हो जाएगी। मेष राशि पर शनि की साढ़ेसाती प्रारंभ हो जाएगी। कुभ राशि पर शनि की साढ़ेसाती का तीसरा चरण प्रारम्भ होगा। मीन राशि पर दूसरा चरण चलेगा। सिंह और धनु राशि पर शनि की ढैया प्रारंभ होगी। इस दौरान 5 राशियों को बचकर रहना होगा और 3 अचूक उपाय करना होंगे। इस दौरान धन हानि और अन्य परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। इन राशियों के जातकों को सलाह दी जाती है कि वे धैर्य रखें, नियमित रूप से शनि देव की पूजा करें और अपने कर्मों में सतर्कता बरतें, जिससे शनि के प्रतिकूल प्रभावों को कम किया जा सके।ALSO READ: Astrology 2025: 1 जनवरी से सतर्क रहें इन 4 राशियों के लोग, 2025 में करें 3 उपाय
 
1. मेष राशि: शनि के मीन राशि में प्रवेश के साथ ही मेष राशि पर शनि की साढ़ेसाती का पहला चरण शुरू हो जाएगा। इस दौरान आर्थिक, शारीरिक और मानसिक चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है, लेकिन यदि आपने अपने कर्म अच्‍छे रखे और शनि के मंदे कार्यों से दूरी बनाकर रखी तो शनि आपको लाभ देगा। हालांकि गुरु पूरे वर्ष आपका सहयोग करेगा लेकिन शर्त यह है कि आप गुरु जैसा चरित्र बनाकर रखें।
 
2. सिंह राशि: सिंह राशि वालों पर भी शनि ढैय्या का प्रभाव रहेगा, जिससे आर्थिक परेशानियां और जीवन में अन्य चुनौतियां आ सकती हैं। खासकर दांपत्य जीवन में बहस और अहंकार से बचकर रहना होगा। अपने क्रोध पर नियंत्रण रखें और समझदारी एवं संयम से काम लें अन्यथा आप मुसीबत में पड़ सकते हैं।ALSO READ: Lal Kitab Rashifal 2025: कुंभ राशि 2025 का लाल किताब के अनुसार राशिफल और उपाय
 
3. धनु राशि: 29 मार्च 2025 से शनि आपके तीसरे भाव से निकलकर चतुर्थ भाव में गोचर करेंगे। इसके चलते शनि की ढैया प्रारंभ हो जाएगी। इस दौरान आपको शनि के मंदे कार्यों से दूर रहना होगा। गृह कलह और किस भी तरह के विवाद से बचकर रहना उचित रहेगा।
 
4. कुंभ राशि: शनि के मीन राशि में जाने से कुंभ राशि पर साढ़ेसाती का तीसरा और अंतिम चरण शुरू होगा। हालांकि शनि के कुंभ में रहते आपको ज्यादा परेशानी नहीं उठाना पड़ी होगी परंतु अब अंतिम चरण में लाभ या हानि आपके कर्मफल पर निर्भर करती है। यदि अच्छे कर्म नहीं किए होंगे तो इस दौरान जीवन में परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है, लेकिन बीच-बीच में शनि की कृपा से स्थिति में सुधार भी होगा।
 
5. मीन राशि: मीन राशि पर शनि की साढ़ेसाती का दूसरा चरण प्रारंभ होगा, जो सबसे कष्टकारी माना जाता है। यदि कर्म अच्छे हैं तो डरने की जरूरत नहीं। हालांकि इस अवधि में जीवन में कई बदलाव और चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है।ALSO READ: शनि ग्रह के गोचर से कैसे बदला देश और दुनिया का भविष्य, जानिए इतिहास और अब मीन में जाने से क्या होगा?
 
शनि के 3 अचूक उपाय: 
1. मंगलवार के दिन हनुमानजी को चोला अर्पित करें और गुड़, चना और मसूर की दाल का दान करें।
2. शनिवार के दिन शनिदेव को छाया दान करें और दिव्यांगों को भोजन कराएं।
3. गुरुवार के दिन गुरु का दान करें और गुरुवार का उपवास करें।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

ज़रूर पढ़ें

जब 1942 में प्रयाग पर बम गिरने के डर से अंग्रेजों ने लगा दिया था प्रतिबंध, जानिए इतिहास

महाकुंभ का वैज्ञानिक महत्व, जानें

प्रयाग कुंभ मेले में जा रहे हैं तो ये 12 कार्य करें और 12 कार्य नहीं

महाकुंभ में नहीं जा पा रहे तो इस विधि से घर बैठे पाएं संगम स्नान का पुण्य लाभ

Mahakumbh 2025: प्रयागराज कुंभ मेले में जा रहे हैं तो इन 12 नियमों और 12 सावधानियों को करें फॉलो

सभी देखें

नवीनतम

Astro Tips For Exams: परीक्षा में चाहते हैं सफलता, तो आजमाएं ये 5 ज्योतिषीय उपाय

Sakat Chauth Vrat 2025: सकट चौथ व्रत क्यों और कैसे रखा जाता है, जानें महत्व, मुहूर्त और विधान

हर विघ्न हर लेंगे भगवान श्री गणेश, जानें कैसे करें चमत्कारी सिद्ध गणेश यंत्र साधना

Aaj Ka Rashifal: किसे मिलेगा आज नए कार्य में लाभ, होगी तरक्की, पढ़ें 16 जनवरी का राशिफल

तुलसी की सूखी लकड़ी का दीपक जलाने से घर आती है समृद्धि, जानिए अद्भुत फायदे

अगला लेख
More