Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

2014 : कैसा होगा देश के युवाओं के लिए

युवाओं के लिए खुशियों भरा रहेगा नया साल

हमें फॉलो करें 2014 : कैसा होगा देश के युवाओं के लिए
webdunia

पं. अशोक पँवार 'मयंक'

नववर्ष की प्रातः धनु लग्न व धनु राशि में आई है। वर्षारंभ में गुरु की सप्तम दृष्टि लग्न पर स्वदृष्टि व चंद्र पर भी दृष्टि होने से गजकेसरी नाम का राजयोग बना।

नए साल का संकेत है कि देश के युवा 2014 में अपनी आकांक्षाओं की पूर्ति करने में समर्थ होंगे।


webdunia
FILE


चतुर्थ भाव जनता का है उस पर साहस व पराक्रम के कारक मंगल की सप्तम दृष्टि है। युवाओं के लिए नए समीकरण बनेंगे। रोजगार की असीम संभावनाएं बढ़ने से बेरोजगार युवा लाभ पाएंगे। प्रतियोगी परीक्षाओं में भी युवा वर्ग चमकदार सफलता के सपने सजा सकते हैं।

भाग्य और करियर के लिहाज से सूर्य भाग्य का स्वामी होकर वणिक ग्रह बुध के साथ मन के कारक चंद्र की युति बना रहा है अत: युवा वर्ग के लिए यह वर्ष भाग्योन्नति का रहेगा।

webdunia
FILE


वैसे भी अंक अनुसार 2014 में वर्ष के अंक 14 को ही लिया जाए तो 14 का अंक 1+ 4 = 5 होता है और पांच अंक का स्वामी बुध है। बुध एक युवा और सुकुमार ग्रह है।

अंकानुसार युवा वर्ग के लिए व्यापार के रास्ते खुलेंगे। यह वर्ष युवा के लिए शुभ होकर उन्नतिदायक रहेगा।

हमारे साथ WhatsApp पर जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें
Share this Story:

वेबदुनिया पर पढ़ें

समाचार बॉलीवुड ज्योतिष लाइफ स्‍टाइल धर्म-संसार महाभारत के किस्से रामायण की कहानियां रोचक और रोमांचक

Follow Webdunia Hindi

विज्ञापन
जीवनसंगी की तलाश है? भारत मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें - निःशुल्क रजिस्ट्रेशन!