नववर्ष 2014 और भारत की सरकार

नया साल कैसा होगा सत्तासीन पार्टी के लिए

पं. अशोक पँवार 'मयंक'
2014 : कैसा होगा केन्द्र सरकार के लिए

FILE

नए साल के नए सूर्य की पहली किरण जब देश की राजधानी दिल्ली पर पड़ी, उस समय धनु लग्न धनु राशि व मूल नक्षत्र के साथ सिंह नवांश रहा। लग्न का स्वामी गुरु वक्री है, अतः राजधानी में हलचल अवश्य रहेगी।

भाग्य का स्वामी सूर्य, सप्तम व दशम भाव के स्वामी बुध के साथ अष्टमेश चंद्र भी है। इस दिन अमावस्या उदित तिथि है।

नए साल के सितारे कहते हैं दिल्ली में वर्तमान सरकार को संकट का सामना करना पड़ेगा।



FILE


सरकार के लिए एक आशा की किरण यह है कि लग्न में जहां अमावस्या योग है, वहीं बुधादित्य योग भी है। साथ ही भाग्य का स्वामी सूर्य भी है। जो सदैव 1 जनवरी को इसी तरह रहता है और लग्न भी धनु ही रहता है। अन्य ग्रहों की स्थितियां अलग होती है।

इस प्रकार बुधादित्य योग की स्थिति कुछ हद तक सरकार को बचाने में सक्षम होगी। लग्नेश व चतुर्थ भाव का स्वामी गुरु वक्री होने से वर्ष सरकार के प्रति तब्दिलियों वाला रहेगा। दशम भाव में सम का मंगल पंचमेश व द्वादशेश होने से संसद में सत्र के दौरान सरकार को भारी विरोध का सामना करना पड़ सकता है।

20 जून से सरकार के लिए गुरु का उच्च होना परेशानियों का कारण बन सकता है। एकादश भाव में उच्च का शनि राहु से युक्त होने से आर्थिक घोटाले अकस्मात सामने आने की संभावना है। सरकार से जुड़े व्यक्तियों की मानसिकता में शनि की पंचम भाव पर नीच दृष्टि भी कुछ गड़बड करा सकती है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

Show comments

ज़रूर पढ़ें

क्या ग्रह नक्षत्रों के परिवर्तन से हो चुकी है तीसरे विश्व युद्ध की शुरुआत, इस तारीख तक मिट जाएगा पाकिस्तान

चाणक्य की इन बातों से जानें जीने की कला, अगर सीख ली तो कदमों में होगी दुनिया

गुरु, राहु, केतु, सूर्य और बुध करेंगे इस सप्ताह राशि परिवर्तन, क्या होगा कुछ बड़ा?

भारत ने 7 जून तक नहीं किया पाकिस्तान का पूरा इलाज तो बढ़ सकती है मुश्‍किलें

पिशाच योग, खप्पर योग, षडाष्टक योग और गुरु के अतिचारी होने से होगा महायुद्ध?

सभी देखें

नवीनतम

वृषभ संक्रांति के इन उपायों से मिलेगा नौकरी में प्रमोशन और व्यापार में उन्नति

16 मई 2025 : आपका जन्मदिन

16 मई 2025, शुक्रवार के शुभ मुहूर्त

शनि मंगल का षडाष्टक योग और खप्पर योग कब तक रहेगा, 4 राशियों को रहना होगा सतर्क

गर्मी में करें ये धार्मिक उपाय, मिलेगी तपती धूप में सकारात्मक ऊर्जा और शांति