तमिलनाडु विधानसभा के लिए रविवार शाम को चुनाव प्रचार थम जाने के बाद ओमलुर सीट से कांग्रेस प्रत्याशी मोहन कुमारमंगलम ने ट्विटर पर एक अजीब सी फोटो पोस्ट की। उन्होंने जो तस्वीर शेयर की है उसमें एक जोड़ी चप्पल दिखाई दे रही है, इसी चप्पल को कुमारमंगलम ने अपने संपूर्ण चुनावी प्रचार के दौरान पहनी थी।
मोहन कुमारमंगलम ने ट्विटर पर चप्पल की तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा, चुनावी प्रचार खत्म हुआ, मैं ईमानदारी से कह सकता हूं कि मैंने ये सबकुछ चुनावी मैदान में ही छोड़ दिया और घर ले जाने के लिए कुछ भी सेव नहीं किया। उन्होंने लिखा कि हम भगवान पर भरोसा करते हैं। भगवान सभी आकारों में हमारे सामने आते हैं'।
जानकारी के मुताबिक, मोहन कुमारमंगलम ने अपना पूरा चुनावी प्रचार इसी एक चप्पल में निकाल दिया। इस दौरान वो कई लोगों से मिले। कई लोगों के घर गए।
सभी पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग 7 बजे से जारी है। असम में जहां आखिरी चरण के लिए तो वहीं पश्चिम बंगाल में तीसरे चरण के लिए वोटिंग हो रही है। केरल, तमिलनाडु और पुडुचेरी में आज ही यानी एक ही चरण में मतदान खत्म हो जाएगा।
सभी पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग 7 बजे से जारी है। असम में जहां आखिरी चरण के लिए तो वहीं पश्चिम बंगाल में तीसरे चरण के लिए वोटिंग हो रही है। केरल, तमिलनाडु और पुडुचेरी में आज ही यानी एक ही चरण में मतदान खत्म हो जाएगा।