पीएम बोले, असम चुनाव महागठबंधन के 'महाझूठ' और डबल इंजन के 'महाविकास' के बीच

Webdunia
गुरुवार, 1 अप्रैल 2021 (13:07 IST)
कोकराझार (असम)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरुवार को कहा कि असम विधानसभा का चुनाव कांग्रेस के नेतृत्व वाले महागठबंधन के 'महाझूठ' और भाजपा के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के 'महाविकास' के बीच है। यहां एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने कांग्रेस पर राज्य की जनता को क्षेत्र के हिसाब से बांटने का आरोप लगाया और कहा कि असम के निरंतर विकास के लिए 'डबल इंजन' की सरकार जरूरी है।

ALSO READ: Bengal Assembly Election 2021: मोदी की असम, बंगाल के मतदाताओं से भारी संख्या में मतदान की अपील
 
उन्होंने कहा कि यह चुनाव महागठबंधन के महाझूठ और डबल इंजन के महाविकास के बीच है। कांग्रेस ने हमारे सत्रों, हमारे नामघरों को अवैध कब्जा गिरोहों के हवाले किया, राजग ने उनको मुक्त किया। कांग्रेस ने बराक, ब्रह्मपुत्र, पहाड़, मैदान सबको भड़काया जबकि राजग ने इनको विकास के सेतु से जोड़ा है। ज्ञात हो कि कांग्रेस ने असम में बदरूद्दीन अजमल के नेतृत्व वाले ऑल इंडिया यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (एआईयूडीएफ) और बोडोलैंड पीपुल्स फ्रंट (बीपीएफ) के साथ समझौता किया है।
 
प्रधानमंत्री ने दावा किया कि कांग्रेस एक 'महाझूठ' बनाकरफिर से कोकराझार सहित पूरे बोडोलैंड क्षेत्र को छलने निकली है। उन्होंने कहा कि जिस दल के नेताओं ने कोकराझार को हिंसा की आग में झोंका था, आज कांग्रेस ने अपना हाथ और अपना भाग्य उन लोगों को थमा दिया है। प्रधानमंत्री ने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने सत्ता में वापसी के लिए एआईयूडीएफ के सामने समर्पण कर दिया है। प्रधानमंत्री ने कहा कि असम के निरंतर विकास के लिए डबल इंजन की सरकार जरूरी है।

ALSO READ: लखीपुर में दिलचस्प मुकाबला, क्यों कहा जाता है असम का 'मधेपुरा'...
 
उन्होंने कहा कि यानि केंद्र में भी राजग की सरकार और राज्य में भी राजग की सरकार। जब दोनों की ताकत लगती है तो और तेजी से काम होते हैं। मोदी ने कहा कि पिछले विधानसभा चुनाव में जीत के बाद राजग सरकार के प्रयासों से असम में शांति लौटी है। उन्होंने कहा कि जो साथी बंदूक छोड़कर लौटे हैं, उनकी हरसंभव सहायता के लिए राजग सरकार प्रतिबद्ध है। अभी भी जो साथी नहीं लौटे हैं, उनसे भी मेरा आग्रह है कि शांति और विकास के इस मिशन से आप आप भी जुड़ जाइए। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

जहां दिखे सपाई, वहां बिटिया घबराई

योगी के बाद अब प्रधानमंत्री मोदी बोले, एक हैं तो सेफ हैं

सिंघवी ने CJI चंद्रचूड़ से पूछा खास सीक्रेट, सिब्बल बोले- मैंने नहीं देखे ऐसे जज

राहुल गांधी के वंशज भी अनुच्छेद 370 को बहाल नहीं कर पाएंगे

इंदौर में चलती कार में लगी आग, चालक ने इस तरह बचाई जान

सभी देखें

नवीनतम

दारुल उलूम में महिलाओं के प्रवेश पर से पाबंदी हटी, संस्थान में कर सकेंगी प्रवेश

AI Express ने बनाई अधिक अंतरराष्ट्रीय उड़ानों की योजना, बैंकॉक और फुकेट के लिए भी शुरू होंगी उड़ानें

उदयपुर में थाईलैंड की युवती को गोली मारी, हालत खतरे से बाहर

LIVE: जेपी नड्‍डा ने कहा, झारखंड में डबल इंजन सरकार की जरूरत

रातापानी में टाइगर की मौत में चौंकाने वाला खुलासा, खोपड़ी में मारी गई थी गोली!

अगला लेख
More