Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

Asian Games में भारत को मिला एक और गोल्ड, दीपिका और संधू ने स्कॉश में दिलाई सफलता

हमें फॉलो करें Asian Games में भारत को मिला एक और गोल्ड, दीपिका और संधू ने स्कॉश में दिलाई सफलता
, गुरुवार, 5 अक्टूबर 2023 (14:04 IST)
भारत की दीपिका पल्लीकल और हरिंदर पाल सिंह संधू ने गुरुवार को Asian Games फाइनल में मलेशिया की जोड़ी को सीधे गेम में हराकर स्क्वाश मिश्रित युगल का खिताब जीता और एशियाई खेलों में भारत का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन भी सुनिश्चित किया।दीपिका और हरिंदर ने फाइनल में आइफा बिंटी अजमन और मोहम्मद सयाफिक बिन मोहम्मद कमल को 35 मिनट में 11-10 11-10 से हराया।

भारत ने 2014 में पुरूष टीम स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता था जो टीम का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन था । भारत ने इंचियोन में दो रजत और एक कांस्य भी जीता था ।दीपिका ने जीत के बाद कहा ,‘‘ मुझे हमेशा याद नहीं रहता कि कोर्ट पर क्या हुआ । हमें सिर्फ आखिरी अंक याद रहता है । हम बहुत खुश हैं । हमें बहुत खुशी है कि हम स्वर्ण पदक जीत सके ।’’
दूसरे गेम में एक समय भारतीय जोड़ी आसान जीत की ओर से बढ़ रही थी लेकिन इसके बाद उनकी एकाग्रता टूटी जिससे मलेशिया की जोड़ी मुकाबले को करीबी बनाने में सफल रही।मलेशिया की जोड़ी ने 3-9 के स्कोर पर लगातार सात अंक से 10-9 की बढ़त बनाई लेकिन दीपिका और हरिंदर ने धैर्य बरकरार रखते हुए लगातार दो अंक के साथ जीत दर्ज की।
webdunia

एशियाई खेलों में संभवत: अंतिम बार खेल रही दीपिका ने अपने अभियान का अंत दो पदक के साथ किया। वह कांस्य पदक जीतने वाली महिला टीम का भी हिस्सा थीं।यह 32 वर्षीय खिलाड़ी चार एशियाई खेलों में छह पदक जीत चुकी है जिसमें एक स्वर्ण, एक रजत और चार कांस्य पदक शामिल हैं।भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर इंग्लैंड के खिलाफ चुनी गेंदबाजी, केन और स्टोक्स बाहर