Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

श्रीलंका ने 21 रनों से बांग्लादेश को हराकर किया Asia Cup से बाहर

हमें फॉलो करें श्रीलंका ने 21 रनों से बांग्लादेश को हराकर किया Asia Cup से बाहर
, शनिवार, 9 सितम्बर 2023 (23:28 IST)
SLvsBANG खेल के हर विभाग में बांग्लादेश को बौना साबित करते हुये श्रीलंका ने शनिवार को एशिया कप सुपर फोर चरण का अपना पहला मुकाबला आसानी से 21 रनों से जीत लिया।बांग्लादेश की सुपर फोर चरण में यह लगातार दूसरी हार है, इससे पहले पाकिस्तान के हाथों उसे हार का सामना करना पड़ा था। श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुये निर्धारित 50 ओवरों में नौ विकेट पर 257 रन बनाये थे जिसके जवाब में बांग्लादेश की पूरी टीम 48.1 ओवर के खेल में 236 रन बनाकर पवेलियन लौट गयी।

श्रीलंका की जीत में सदीरा समराविक्रमा (93) के अलावा महीश थीक्षणा (69 रन पर तीन विकेट),दसून शानका (28 रन पर तीन विकेट) और मथीशा पथिराना (58 रन पर तीन विकेट) का अहम योगदान रहा।

बांग्लादेश के मध्यक्रम के बल्लेबाज मो. तौहीद हृदोय (82) ने एक छोर पर डट कर मेजबान गेंदबाजी आक्रमण का सामना किया मगर दूसरे छोर पर बल्लेबाजों का सहयोग न मिलने से लक्ष्य लंबा हो गया। अंतिम ओवरों में नासुम अहमद (15) और हसन महमूद (10 नाबाद) ने करारे शाट्स खेल कर विजयी लक्ष्य को पाने की नाकाम कोशिश की।

पाकिस्तान के खिलाफ बेहतरीन पारी खेलने वाले कप्तान शाकिब अल हसन (3) भी आज जल्द आउट हो गये जबकि जबकि मुशफ़िक़ुर रहीम (29) भी कुछ खास नहीं कर सके।

इससे पहले कुसल मेंडिस (50) और पथुम निसंका (40) के बीच 74 रनो की साझीदारी के बाद सदीरा समराविक्रमा (93) की साहसिक पारी की बदौलत श्रीलंका ने नौ विकेट पर 257 रन बनाये। मध्य क्रम की विफलता से मुश्किलों में आयी श्रीलंका को भंवर से निकाल कर सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाने में समराविक्रमा की भूमिका बेहद महत्वपूर्ण रही। उन्होने कठिन समय पर संयम का परिचय देते हुये दूसरे छोर पर आये बल्लेबाजों के साथ रन बटोरे रखना जारी रखा और बाद के ओवरों में स्कोरबोर्ड को तेजी से चलाया।

समराविक्रमा ने इस दौरान कप्तान दसुन शानका (24) के साथ 60 रन की महती साझीदारी भी निभायी मगर अन्य बल्लेबाज उनका साथ देने में असफल रहे। समराविक्रमा पारी की आखिरी गेंद पर तस्किन अहमद की गेंद पर स्थानापन्न खिलाड़ी ए एच ध्रुवो के हाथों लपके गये। अपनी जीवट पारी के दौरान उन्होने 72 गेंद खेल कर आठ चौके और दो छक्के लगाये।
इससे पहले टास हार कर पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका की शुरूआत अच्छी नहीं रही जब उनके सलामी बल्लेबाज दिमुथ करूणारत्ने(18) हसन महमूद की गेंद पर आउट हो गये हालांकि बाद में पथुम निसंका का साथ निभाने आये कुसल मेंडिस ने जिम्मेदारी से खेलते हुये टीम के स्कोर को तीन अंकों तक पहुंचाया। निसंका का विकेट गिरने के बाद बांग्लादेश के गेंदबाजों ने एक के बाद एक तीन विकेट(कुसल मेंडिस,चरिथ असलंका (10) और धनंजय डिसिल्वा (6) झटक कर श्रीलंका को बैकफुट पर ढकेल दिया।

बाद में दसुन शनाका और समराविक्रमा ने एक और पार्टनरशिप कर टीम को पटरी पर वापस पहुंचाया हालांकि पुछल्ले बल्लेबाजों को सीमा में बांधे रखने में बांग्लादेशी गेंदबाजों को ज्यादा परेशानी नहीं हुयी मगर वह समराविक्रमा के आक्रामक रवैये पर लगाम नहीं कस सके।(एजेंसी)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Asia Cup में सदीरा ने बनाए शानदार 93 रन, श्रीलंका को बांग्लादेश के खिलाफ पहुंचाया 257 रनों तक