Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

INDvsPAK मैच हुआ शुरु, पिच को सुखाया गया था हैलौजन लाइट्स से

हमें फॉलो करें INDvsPAK मैच हुआ शुरु, पिच को सुखाया गया था हैलौजन लाइट्स से
, सोमवार, 11 सितम्बर 2023 (16:31 IST)
INDvsPAK कोलंबो में मौसम साफ होने के बाद भारत और पाकिस्तान के खिलाड़ी आर प्रेमदासा की पिच पर लौट आए और दोनों ही टीमों के खिलाड़ियों ने मैदान का जायजा लिया। इसके बाद शाल 4.20 को अंपायरों ने पिच का निरीक्षण किया और यह पाया कि पिच गीली है। इसके तहत पिच को तुरंत ही हैलोजन लाइट्स और पंखे से गया जिसका फोटो सोशल मीडिया पर खासा वायरल हुआ।
भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप सुपर फोर चरण मुकाबला सोमवार को रिजर्व डे पर भी निर्धारित समय से बारिश के कारण नहीं शुरू हो सका।कोलंबों में हो रही बारिश के चलते दोनो ही टीमों को अपना समय ड्रेसिंग रूम में बिताना पड़ा। हालांकि शाम करीब पौने चार बजे बारिश थमने से मैच शुरू होने के आसार बढ गये। मैदान को रविवार रात ही बारिश के चलते पूरी तरह ढक दिया गया था। ग्राउंड स्टाफ कवर हटाने में जुट गया है जिसके बाद मैदान अंपायर पिच और आउटफील्ड का मुआयना किया और मैच शुरू होने के समय की घोषणा 4.40 की की।

रविवार को बारिश के कारण मात्र 24.1 ओवर ही जारी रह सका था। चोट के कारण लंबे समय तक बाहर रहने के बाद वापसी कर रहे केएल राहुल 17 और विराट कोहली आठ रन पर खेल रहे थे। मुकाबला शुरू होने पर मैच 24.1 ओवर से आगे खेला जायेगा। रिजर्व डे पर भी दो घंटे से अधिक का खेल अब तक खराब मौसम की भेंट चढ़ चुका है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

केन विलियमसन की कप्तानी में ODI WC खेलेगी न्यूजीलैंड, बोल्ट की वापसी से मजबूत हुई ब्लैक कैप्स