भारत पाकिस्तान मैच खेला जाएगा कल, बारिश के कारण आज हुआ रद्द

Webdunia
रविवार, 10 सितम्बर 2023 (20:52 IST)
Asia Cup एशिया कप में भारत बनाम पाकिस्तान का मैच बारिश के चलते रविवार को रद्द हो गया है। हालांकि कोलंबो में खेले जा रहे सुपर 4 के इस मैच को कल फिर वहीं से खेला जाएगा जहां से आज खत्म हुआ। भारत ने आज 24.1 ओवर में 147 रनों पर अपने दो सलामी बल्लेबाज  शुभमन गिल और रोहित शर्मा के विकेट खो कर बनाए। दोनों ही सलामी बल्लेबाजों ने अर्धशतक जड़े।INDvsPAK

सोमवार को मैच 147 पर 2 विकेट के स्कोर से शुरु होगा। भारत के लिए परेशानी वाली बात यह है कि मंगलवार को उसे मेजबान श्रीलंका के खिलाफ भी खेलना है।

मौसम विभाग के पूर्वानुमान को सही ठहराते हुये यहां आर प्रेमदासा स्टेडियम में वर्षा के कारण मात्र 24.1 ओवर ही फेंके जा सके। इसके बाद कुछ कुछ समय के अंतराल पर मैदानी अंपायरों ने मैदान का निरीक्षण किया। शाम करीब साढ़े सात बजे बारिश थमने से मुकाबले के एक बार फिर से शुरू होने की उम्मीद जगी। ग्राउंड स्टाफ ने कड़ी मेहनत कर मैदान को सुखाया मगर 8:30 बजे रिमझिम बरसात फिर शुरू हो गयी और आखिरकार शाम 8:50 बजे अंपायरों ने आगे के मैच को रिजर्व डे में कराने की घोषणा कर दी।

इससे पहले पाकिस्तान के खिलाफ भारत ने 24.1 ओवर में दो विकेट पर 147 रन बनाये थे। चोट के कारण लंबे समय तक बाहर रहने के बाद वापसी कर रहे केएल राहुल 17 और विराट कोहली 8 रन पर खेल रहे थे। भारत की शुरुआत शानदार रही। कप्तान रोहित शर्मा ने शाहीन अफरीदी पर छक्का और अगले ओवर में नसीम शाह पर चौका लगाकर शुरुआत की। शुभमन गिल ने भी समय बर्बाद नहीं किया. उन्होंने पाकिस्तानी तेज गेंदबाजों का सामना किया और 37 गेंदों में 10 चौकों की मदद से अपना आठवां वनडे अर्धशतक पूरा किया।

हालाँकि, गिल को दो बार भाग्य का साथ मिला। दूसरे ओवर में थर्ड मैन पर शाहीन के पास तक गेंद नहीं पहुंच सकी जबकि आठवें ओवर में पहली स्लिप में इफ्तिखार अहमद के बगल से भी गिल के बल्ले से निकली बाल निकल गयी। रोहित ने 37 गेंदों में 27 रन बनाए। उन्होने 13वें ओवर में स्पिनर शादाब खान की गेंद पर दो छक्के, एक चौका और एक रन लगाकर 17 रन बनाए और अपना स्कोर 41 गेंदों पर 44 रन तक पहुंचाया।

रोहित ने शादाब की फुलटॉस गेंद पर डीप मिडविकेट पर छक्का जड़कर अपना अर्धशतक पूरा किया। दोनों सलामी बल्लेबाज अर्धशतक पूरा करने के बाद ज्यादा देर तक नहीं टिक सके। एक समय भारत के स्कोरबोर्ड पर 15 ओवर में 115/0 टंगे थे जबकि 17.5 ओवर में यह आंकड़ा 123/2 पर आ गया।

शादाब ने रोहित को 56 रनों के निजी स्कोर पर आउट किया। उनका कैच फहीम अशरफ ने लॉन्ग-ऑफ से बायीं ओर दौड़ लगाते हुये पकड़ा। रोहित ने अपनी अर्धशतकीय पारी में 49 गेंदों में छह चौकों और चार छक्कों की मदद से 56 रन बनाये। अगले ही ओवर में शाहीन अफरीदी ने गिल को 58 रनो के निजी स्कोर पर चलता किया। उनकी धीमी गेंद पर प्रहार करने के प्रयास में गिल आगा सलमान के हाथों धरे गये। उन्होने 52 गेंदों में 10 चौकों की मदद से 58 रन बनाये।<>

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

बांग्लादेशी पुरुष क्रिकेटरों का भारतीय महिलाओं ने शॉल से किया स्वागत तो BCCI पर भड़के फैंस

पूरे Diamond League में ओलंपिक के इस कांस्य पदक विजेता से आगे नहीं निकल पाए नीरज चोपड़ा

बांग्लादेशी हिंदुओं के लिए भारतीय क्रिकेटर्स बांह पर काली पट्टी बांध कर उतरें, फैंस ने की मांग

INDvsPAK हॉकी मैच में हूटर बजने से पहले आपस में भिड़े खिलाड़ी (Video)

INDvsBAN सीरीज को रद्द करने की मांग ने पकड़ा जोर, BCCI से नाराज फैंस

सभी देखें

नवीनतम

IND vs BAN : जब कोई न चला, चला अश्विन का बल्ला, अपने होम ग्राउंड में लगाई रिकॉर्ड की झड़ी

144 रनों पर 6 विकेट गंवा चुका था भारत, शतकवीर अश्विन और जड़ेजा ने की 195 रनों की साझेदारी

INDvsBAN गत विजेता भारत कल इस खेल में भिड़ेगा बांग्लादेश से

श्रीलंका के पूर्व खिलाड़ी समरवीरा ऑस्ट्रेलिया में कोचिंग से 20 साल के लिए प्रतिबंधित

मीराबाई चानू का करियर खत्म नहीं हुआ है, कोच ने दिया बड़ा बयान

अगला लेख
More