Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

INDvsNEP में होगा रोहित बनाम रोहित का मुकाबला, कम ही होता है जब दोनों कप्तानों का नाम हो एक

हमें फॉलो करें INDvsNEP में होगा रोहित बनाम रोहित का मुकाबला, कम ही होता है जब दोनों कप्तानों का नाम हो एक
, सोमवार, 4 सितम्बर 2023 (12:21 IST)
Asia Cup एशिया कप में जब आज भारत बनाम नेपाल की टीमें आमने सामने भिडेंगी तो टॉस में एक ऐसा दृश्य देखा जाएगा जो अमूमन क्रिकेट की पिच पर देखा नहीं जाता। भारत के लिए टॉस पर बोली लगाने कप्तान रोहित शर्मा आएंगे तो नेपाल की ओर से रोहित पौडेल टॉस के वक्त साथ रहेंगे। ऐसा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कम ही होता है जब दोनों कप्तानों का नाम एक ही हो, फिर भले ही उपनाम अलग अलग हो।

भारत के खिलाफ खेलने का मौका मिलना हमारे लिए बड़ी बात: पौडेल

नेपाल के कप्तान रोहित पौडेल ने रविवार को कहा कि भारत जैसी दिग्गज टीमों के खिलाफ खेलने से उन्हें अपनी क्रिकेट यात्रा में काफी मदद मिलेगी।नेपाल सोमवार को यहां एशिया कप के अपने आखिरी ग्रुप ए मैच में भारत से भिड़ेगा।

टीम को टूर्नामेंट के शुरुआती मैच में मुल्तान में पाकिस्तान के खिलाफ करारी शिकस्त मिली थी।पौडेल ने मैच पूर्व संध्या पर कहा, ‘‘हम सभी बहुत उत्साहित हैं, खासकर भारत के खिलाफ खेलने को लेकर। हमें ऐसे मौके बार-बार नहीं मिलते। इसलिए, यह हम सभी के लिए सबसे बड़े मंच पर अपने देश का प्रतिनिधित्व करने का एक बड़ा अवसर है।’’
webdunia

पौडेल ने उम्मीद जताई कि सोमवार को बारिश नहीं होगी। सोमवार को हालांकि 70 फीसदी बारिश का पूर्वानुमान है।पौडेल ने कहा, ‘‘ मौसम हमारे नियंत्रण में नहीं है। लेकिन हम उम्मीद कर रहे हैं कि हमें बड़े मंच पर अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए भारत के खिलाफ खेलने का मौका मिलेगा। ऐसे मौके के अलावा हमें केवल छोटी टीमों के साथ खेलने का मौका मिलता है।’’

पौडेल ने कहा, ‘‘हमने कभी नहीं सोचा था कि हमें पाकिस्तान और भारत के खिलाफ लगातार दो मैच खेलने का मौका मिलेगा। हम ऐसे मौकों को भुनाना चाहते हैं ताकि क्रिकेट जगत हम पर ध्यान दे सके।’’

वहीं भारत के सामने नेपाल क्रिकेट टीम की कोई तुलना नहीं है। नेपाल ने साल 2018 में अंतराष्ट्रीय क्रिकेट खेला था और एशिया कप क्वालिफायर में संयुक्त अरब अमीरात को हराकर पहली बार एशिया कप में जगह बनाई।
 

दोनों ही टीमों में अंतर बहुत हो लेकिन भारत के लिए समीकरण के हिसाब से यह करो या मरो का मैच है। रोहित शर्मा चाहेंगें कि नेपाल की गेंदबाजी के सामने वह अपना फॉर्म वापस पा सकें ताकी टीम को आगे फायदा पहुंचाया जा सके। रोहित शर्मा ने पाकिस्तान के खिलाफ 11 रन बनाए थे।

साल 2018 में हॉंगकॉंग के खिलाफ भारत एक उलटफेर का शिकार बनने वाला था लेकिन शतकीय साझेदारी के बाद   हॉंगकॉंग के अनुभव हीन मध्यक्रम ने हार टाल दी। भारत को नेपाल के खिलाफ अतिरिक्त सावधानी बरतने की जरुरत है क्योंकि आज उलटफेर का नतीजा गंभीर हो सकता है। पहले मैच के 25 ओवरों तक नेपाल ने पाकिस्तान को 122 रनों पर 4 विकेट कर मैच में पकड़ बनाई थी लेकिन फिर लचर गेंदबाजी और क्षेत्ररक्षण से मैच मेजबान पाकिस्तान की ओर झुक गया।

नेपाल टूर्नामेंट के पहले मैच में पाकिस्तान से 238 रन से हार गया था और उसका लक्ष्य अब भारत के सामने कुछ चुनौती पेश करने का होगा। उसकी उम्मीदें लेग स्पिनर संदीप लामिछाने और कप्तान रोहित पौडेल पर टिकी होंगी।

नेपाल पर बड़ी जीत से सुपर चार में जगह बनाने उतरेगा भारत

पाकिस्तान के खिलाफ मैच बारिश की भेंट चढ़ जाने के बाद भारत का सामना सोमवार को यहां नेपाल से होगा जिसमें रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम बड़ी जीत दर्ज करके एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट के सुपर चार में अपनी जगह पक्की करने के लिए उतरेगी।
webdunia

बारिश से मैच धुला तो स्वत ही सुपर 4 में जगह बना लेगा भारत

पाकिस्तान ग्रुप ए से पहले ही सुपर चार में जगह बना चुका है। उसके दो मैचों में तीन अंक हैं। पाकिस्तान के खिलाफ मैच बारिश के कारण रद्द होने से भारत का एक अंक है।यदि सोमवार को होने वाला मैच भी बारिश की भेंट चढ़ जाता है तो भारत दो अंकों के साथ सुपर चार में पहुंच जाएगा लेकिन रोहित शर्मा और उनके साथी निश्चित तौर पर इस तरह से आगे नहीं बढ़ना चाहेंगे।

पाकिस्तान के खिलाफ मैच में भारत के लिए कुछ सकारात्मक पहलू रहे, जिन्हें वह टूर्नामेंट में आगे भी जारी रखना चाहेगा।पाकिस्तान के तेज गेंदबाजों शाहीन शाह अफरीदी और हारिस रऊफ ने भारत का शीर्ष क्रम थर्राकर एक समय उसका स्कोर चार विकेट पर 66 रन कर दिया था।

लेकिन अपने वनडे करियर में पहली बार पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरे विकेटकीपर बल्लेबाज इशान किशन और ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ने पांचवें विकेट के लिए 138 रन जोड़कर भारत का स्कोर 266 रन तक पहुंचाया।

किशन ने विशेषकर प्रभावशाली बल्लेबाजी की और शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों के नहीं चलने के बाद एक छोर संभाले रखा। किशन पांचवें नंबर पर चल पाएंगे या नहीं, इसको लेकर संदेह व्यक्त किया जा रहा था लेकिन उन्होंने परिस्थितियों के अनुसार रक्षात्मक और आक्रामक खेल का सुंदर नजारा पेश करके साबित किया कि वह मध्यक्रम में भी सफल हो सकते हैं।

नेपाल का गेंदबाजी आक्रमण पाकिस्तान की तरह मजबूत नहीं है और ऐसे में किशन आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी करके अपने नाम के आगे कुछ रन जोड़ना चाहेंगे।इसी तरह से पंड्या की अर्धशतकीय पारी से टीम प्रबंधन खुश होगा। उन्होंने पहले किशन के सहयोगी की भूमिका बखूबी निभाई और बाद में आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी की।

पाकिस्तान के तेज गेंदबाजों के सामने भारत के चोटी के चार बल्लेबाज रोहित शर्मा, विराट कोहली, शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर नहीं चल पाए और टीम प्रबंधन चाहेगा कि यह चारों बल्लेबाज जल्द से जल्द खुद को वनडे क्रिकेट के अनुकूल ढाल दें।

रोहित और कोहली को वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे श्रृंखला में विश्राम दिया गया था जबकि अय्यर चोट से उबरने के बाद वापसी कर रहे हैं। इन तीनों बल्लेबाजों के पास नेपाल के खिलाफ बड़ा स्कोर बनाने का मौका होगा।

भारत को हालांकि यह निराशा होगी उसके गेंदबाजों को पाकिस्तान के बल्लेबाजों के सामने अपना कौशल दिखाने का मौका नहीं मिला। टीम प्रबंधन यह देखने के लिए बेताब होगा कि तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह 10 ओवर करने और 50 ओवर तक क्षेत्ररक्षण करने में किस हद तक सक्षम हैं।बुमराह हालांकि निजी कारणों से इस मैच में चयन के लिए उपलब्ध नहीं होंगे।

टीम इस प्रकार हैं:

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, इशान किशन, हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान), रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, प्रसिद्ध कृष्णा, संजू सैमसन (रिजर्व)।

नेपाल: रोहित पौडेल (कप्तान), कुशल भुर्टेल, आसिफ शेख, भीम शर्की, कुशल मल्ला, आरिफ शेख, दीपेंद्र सिंह ऐरी, गुलशन झा, सोमपाल कामी, करण केसी, संदीप लामिछाने, ललित राजबंशी, प्रतीश जीसी, मौसम ढकाल, संदीप जोरा , किशोर महतो, अर्जुन साउद.

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

नेपाल के खिलाफ इस कारण नहीं खेल पाएंगे जसप्रीत बुमराह, मुंबई के लिए भरी उड़ान