Hanuman Chalisa

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
Wednesday, 21 May 2025
webdunia

पाकिस्तान को बड़ा झटका हारिस रउफ चोट के चलते हुए भारत के खिलाफ बाहर

Advertiesment
हमें फॉलो करें India
, सोमवार, 11 सितम्बर 2023 (18:07 IST)
INDvsPAK एशिया कप सुपर फ़ोर चरण मुकाबले में भारत के खिलाफ पहले दिन रविवार को पेट पर हल्की चोट लगने के कारण पाकिस्तानी तेज़ गेंदबाज़ हारिस रउफ़ सोमवार को रिजर्व डे में गेंदबाज़ी करने के लिये नहीं उतरे।
हारिस की एमआरआई स्कैन कराई गई जिसकी रिपोर्ट सामान्य थी लेकिन सोमवार को भी दर्द महसूस कर रहे थे।

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ले एक बयान जारी कर कहा “ रऊफ़ की चोट कितनी गंभीर है यह स्पष्ट नहीं है। उन्हे एहतियातन एमआरआई के लिए ले जाया गया था, जिसमें परिणाम सामान्य हैं। वह टीम के मेडिकल पैनल की निगरानी में हैं।”

रउफ की गैर मौजूदगी में पाकिस्तान शाहीन शाह अफ़रीदी, नसीम शाह और फ़हीम अशरफ़ के रूप में तीन तेज गेंदबाज़ी विकल्प के साथ मैच में उतरा। इसके अलावा फिरकी गेंदबाज शादाब ख़ान के साथ आगा सलमान और इफ्तिख़ार अहमद पार्ट टाइम गेंदबाज़ के तौर पर मैदान पर रहे।

पहले दिन रउफ़ ने कुल पांच ओवर की गेंदबाज़ी करते हुए सिर्फ़ 27 रन ख़र्च किए थे। रोहित शर्मा और शुभमन गिल की आतिशी ओपनिंग साझेदारी पर रउफ़ ने लगाम लगाने का पूरा प्रयास किया था।

उनकी जगह कप्तान बाबर आजम को पार्ट टाइम स्पिनर इफ्तिखार अहमद से गेंदबाजी करवानी पड़ी जिन्होंने 5.5 ओवर में 52 रन दिए। गौरतलब है कि पिछले मैच में हारिस राउफ ने भारत के 3 विकेट चटकाए थे हालांकि वह महंगे साबित हुए थे।
सूत्रों से मिल रही खबर के मुताबिक हारिस राउफ को टीम मैनेजमैंट ने 1 हफ्ते का आराम सुझाया है। इसका मतलब यह है कि अगर पाकिस्तान एशिया कप के फाइनल में पहुंच भी जाती है तो वह अंतिम एकादश का हिस्सा नहीं होंगे।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

टीम इंडिया के पूर्व कोच को अब बस में करना पड़ रहा है सफर, जानिए क्यों?