आवेश के बुखार से टीम इंडिया में सिलेक्शन का संकट, दल में हैं सिर्फ 3 पेसर

Webdunia
रविवार, 4 सितम्बर 2022 (14:30 IST)
आवेश खान के वायरल फीवर होने की खबर से शनिवार को ही भारतीय टीम में सिलेक्शन के संकट में डाल दिया था। हालांकि आवेश खान अब तक एशिया कप में भारत की कमजोर कड़ी रहे हैं।

पिछले रविवार को पाक के खिलाफ खेले गए मैच में आवेश खान इतने बेअसर थे कि कप्तान रोहित शर्मा ने उनसे 4 ओवर की जगह 2 ओवर ही करवाए। उन्होंने 19 रन दिए और फकर जमान का विकेट लिया।

इसके बाद हॉंंगकॉंग के मैच में तो उनकी जमकर पिटाई हुई। 4 ओवर में उऩ्होंने 53 रन लुटाए और सिर्फ 1 विकेट लेने में कामयाब रहे।

प्रदर्शन के बावजूद भी अगर उनके अनफिट रहने परे टीम इंडिया चिंता में है तो उसका कारण यह है कि टीम कुल 3 तेज गेंदबाज दुबई लेकर गई थी। अर्शदीप सिंह, भुवनेश्वर कुमार और आवेश खान।

वह तो भला हो हार्दिक पांड्या का, जिन्होंने अब तक 1 विकल्प टीम इंडिया के लिए खुला रखा है। अगर आवेश खान पाकिस्तान के खिलाफ सुपर 4 के मैच में नहीं खेलते हैं तो हो सकता है रविचंद्रन अश्विन को मौका मिले।

कमेट्री बॉक्स में बैठने वाले आकाश चोपड़ा ने भी यह मुद्दा ट्विटर पर उठाया। उन्होंने कहा कि एशिया कप के लिए दुबई में इतने कम गेंदबाज ले जाने की क्या जरूरत थी। सिर्फ 3 गेंदबाजों के भरोसे भारत की टीम एशिया कप में उतरी है। अब देखना होगा रोहित का क्या फैसला रहता है।

इससे पहले पिछले रविवार को  गेंद और बल्ले से भारत की पाक पर 5 विकेट की जीत में अहम भूमिका निभाने वाले ऑलराउंडर रविंद्र जड़ेजा भी टीम में नहीं होंगे। वह घुटने की वजह से एशिया कप से बाहर हो चुके हैं। उनकी जगह अक्षर पटेल को मौका दिया जा सकता है।

बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट बोर्ड) ने एक बयान में कहा, ‘‘अखिल भारतीय सीनियर चयन समिति ने मौजूदा एशिया कप में रविंद्र जडेजा की जगह अक्षर पटेल को चुना है। ’’

इसके अनुसार, ‘‘रविंद्र जडेजा को दायें पैर के घुटने में चोट लगी है और वह टूर्नामेंट से बाहर हो गये हैं। वह इस समय बीसीसीआई की चिकित्सा टीम की देखरेख में हैं। ’

विज्ञप्ति में कहा गया, ‘‘अक्षर पटेल को टीम में ‘स्टैंडबाय’ खिलाड़ियों में चुना गया था, वह जल्द ही दुबई में टीम से जुड़ेंगे। ’’इस आधार पर देखा जाए तो दीपक चाहर को भी भारतीय टीम से जोड़ने में टीम इंडिया ज्यादा समय नहीं लगाएगी।

अंतिम ग्यारह इस दल में से चुनी जाएगी

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, दीपक हुड्डा, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, आवेश खान।

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

बांग्लादेशी पुरुष क्रिकेटरों का भारतीय महिलाओं ने शॉल से किया स्वागत तो BCCI पर भड़के फैंस

पूरे Diamond League में ओलंपिक के इस कांस्य पदक विजेता से आगे नहीं निकल पाए नीरज चोपड़ा

बांग्लादेशी हिंदुओं के लिए भारतीय क्रिकेटर्स बांह पर काली पट्टी बांध कर उतरें, फैंस ने की मांग

INDvsPAK हॉकी मैच में हूटर बजने से पहले आपस में भिड़े खिलाड़ी (Video)

INDvsBAN सीरीज को रद्द करने की मांग ने पकड़ा जोर, BCCI से नाराज फैंस

सभी देखें

नवीनतम

632 दिन बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी के लिए तैयार ऋषभ पंत (Video)

जब गंभीर ने ‘हनुमान चालीसा’ पढी और कोहली ने ‘ओम नम: शिवाय’ जपा (Video)

अचानक से आकर LLC जैसी लीग में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सकते : रैना

तीखी बहस पर विराम: कोहली और गंभीर के टेस्ट प्रेम, आक्रामकता की जरूरत पर समान विचार

क्या पाकिस्तान जैसी जीत बांग्लादेश को भारत में मिलेगी, कप्तान ने यह कहा

अगला लेख
More