चैंपियंस ट्रॉफी के मैदान

Webdunia
चैंपियंस ट्रॉफी 2009 दक्षिण अफ्रीका में 22 सितंबर से 5 अक्टूबर तक खेली जाएगी। इसके सभी 15 मैच वांडरर्स और सेंचुरियन में खेले जाएँगे। आइए जानते हैं उन मैदानों के बारे में जहाँ चैंपियंस ट्रॉफी के मैच खेले जाएँगे।

WD
FILE
सेंचुरियन पार्क- सेंचुरियन पार्क के मैदान को सुपर स्पोर्ट्‍स पार्क के नाम से भी जाना जाता है। 22 हजार दर्शकों की बैठक व्यवस्था वाले इस स्टेडियम में 1995 में दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट खेला गया, जबकि पहला एकदिवसीय क्रिकेट मैच यहाँ 1992 में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला गया।

दक्षिण अफ्रीका में यह सबसे नया स्टेडियम है और यहाँ खिलाड़ियों के लिए विश्व स्तरीय सुविधाएँ उपलब्ध हैं। यहाँ का विकेट उछाल भरा है और तेज गेंदबाज यहाँ खेलना पसंद करते हैं। बल्लेबाजों के लिए भी यहाँ रन बनाने के समान अवसर है।

चैंपियंस ट्रॉफी 2009 के यहाँ 15 में से 7 मैच खेले जाएँगे, जिसमें पहला सेमीफाइनल भी शामिल है।

चैंपियंस ट्रॉफी: वांडरर्स स्टेडियम- वांडरर्स दक्षिण अफ्रीका के सबसे पुराने मैदानों में से एक है और यह मैदान क्रिकेट के कई ऐतिहासिक क्षणों का गवाह रहा है।

WD
FILE
इस मैदान पर पहला टेस्ट दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच 1956 में खेला गया, जबकि पहला एकदिवसीय मैच भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 1992 में खेला गया।




केंट पार्क के नाम से मशहूर इस मैदान में टेस्ट और एकदिवसीय क्रिकेट के कई रिकॉर्ड बने हैं। कई दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटरों का यह पसंदीदा मैदान है।

चैंपियंस ट्रॉफी 2009 के यहाँ 15 में से 8 मैच खेले जाएँगे, जिसमें फाइनल और सेमीफाइनल मैच भी शामिल हैं।

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

गंभीर दौर की शुरूआत, क्या कोच का था विराट और रोहित के इस्तीफे में हाथ?

सिर झुकाए कोहली ने रेल्वे के सांगवान पर बोल्ड होने के बाद ही बना लिया होगा संन्यास का मन (Video)

Fab Four में सबसे आगे थे विराट, जानें कैसे 5 साल में चले गए सबसे पीछे

टेस्ट क्रिकेट से रोहित शर्मा और विराट कोहली का संन्यास: भारतीय टीम पर कितना असर पड़ेगा?

टेस्ट टीम में रोहित शर्मा विराट कोहली की जगह भर सकते हैं यह 5 युवा चेहरे