Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

ओबामा पर डॉक्यूमेंट्री फिल्म

Advertiesment
हमें फॉलो करें ओबामा पर डॉक्यूमेंट्री फिल्म
, शनिवार, 8 नवंबर 2008 (13:57 IST)
-वेबदुनिया डेस्क
अमेरिका के विश्वविख्‍यात केबल चैनल होम बॉक्स ऑफिस (एचबीओ) ने राष्ट्रपति पद के लिए निर्वाचित बराक ओबामा के जीवन पर डॉक्यूमेंट्री फिल्म बनाने की तैयारी कर ली है। इस फिल्म को ऑस्कर के लिए नामित अभिनेता एडवर्ड नॉर्टन बनाएँगे।

इस फिल्म के संबंध में एक उल्लेखनीय तथ्य यह है कि नॉर्टन की क्लास 5 फिल्म्स का एक दल 2006 की शुरुआत से ही बराक ओबामा के बारे में जानकारी जुटानी शुरू कर दी थी। उस समय ओबामा ने राष्ट्रपति का चुनाव लड़ने की इच्छा भी जाहिर नहीं की थी।

इस फिल्म की डायरेक्टर एमी राइस और एलिसिया सैम्स को पिछले सप्ताह ओबामा से संबंधित सभी घटनाओं की शूटिंग करने की अनुमति दी गई थी। इस फिल्म के लिए जो फुटेज लिए गए हैं उनमें नव निर्वाचित राष्ट्रपति, उनके मित्रों, परिवार, वरिष्ठ प्रचारकों और कार्यकर्ताओं के साक्षात्कार भी शामिल हैं।

मंगलवार को ओबामा की ऐतिहासिक जीत पर बन रही इस फिल्म का नामकरण अभी तक किया नहीं गया है, लेकिन इसके प्रदर्शन अधिकारों को लेकर एचबीओ ने कितनी बड़ी धनराशि अदा की है, इस बात को भी गोपनीय रखा गया है।

केबल कंपनी पिछले कई सप्ताहों से इस योजना पर काम कर रही थी, लेकिन जब ओबामा के पक्ष में जनता की रुचि जगी और इसकी गहराई का अंदाजा इंटरनेट, टीवी रेटिंग से लगाया जाने लगा तो कंपनी ने यह सौदा पक्का कर लिया।

इस फिल्म के बारे में निर्माता नॉर्टन का कहना है कि सीनेटर ओबामा की ऐतिहासिक जीत ने फिल्म को एक विशिष्ट फ्रेमवर्क दिया है, जिसके जरिए हम अपने इतिहास के एक गौरवशाली क्षण की नब्ज पर हाथ रख सकेंगे।

उनका कहना है कि यह फिल्म अमेरिकी इतिहास के उस सर्वोच्च शिखर को दर्शाने में कामयाब होगी, जिसके दौरान नेतृत्व की एक नई पीढ़ी जन्मी है और पुराने पूर्वाग्रह निश्चित तौर पर समाप्त हो चुके हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi