Marriage on akshaya tritiya 2023, Akshaya tritiya 2023 marriage muhurat : वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि यानी अक्षय तृतीया को साढ़ेतीन शुभ मुहूर्तों में से एक मुहूर्त माना जाता है। इस दिन अबूझ मुहूर्त होता है जो विवाह के लिए शुभ माना जाता है और साथ ही सोना खरीदने के लिए भी यह शुभ दिन होता है, परंतु इस बार अक्षय तृतीया पर विवाह नहीं कर सकते हैं। इसका क्या कारण है?
अक्षय तृतीया तिथि प्रारंभ : 22 अप्रैल को सुबह 07 बजकर 51 मिनट से।
अक्षय तृतीया तिथि समाप्त : 23 अप्रैल को सुबह 07 बजकर 49 मिनट पर।
नोट : पंचांग भेद से तिथि के प्रारंभ होने और समाप्त होने में 1 से 2 मिनट का अंतर आ सकता है।
निष्कर्ष : 22 अप्रैल को रहेगी अक्षय तृतीया।
गुरु अस्त : अब चूंकि उपरोक्त से यह तो सिद्ध हुआ कि अक्षय तृतीया 22 अप्रैल को है परंतु इसी दिन गुरु का तारा अस्त भी है। इसलिए इस दिन विवाह नहीं कर सकते क्योंकि शुक्र और गुरु के तारे के अस्त होने पर विवाह नहीं किए जाते हैं। 28 मार्च से बृहस्पति यानी गुरु मीन राशि में अस्त हैं जो 27 अप्रैल को उदय होंगे। इसका अर्थ यह भी है कि अप्रैल माह में विवाह के कोई भी मुहूर्त नहीं है।