Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

अकेडमी ऑफ कॉमर्स ने शुरू किया पाठ्यक्रम

Advertiesment
हमें फॉलो करें अकेडमी ऑफ कॉमर्स ने शुरू किया पाठ्यक्रम
अकेडमी ऑफ कॉमर्स उन विद्यार्थी के लिए है जो कि उच्चतम वित्तीय संबंधी व्यवसाय में जाना चाहता हैं। 28 वर्षों से फाइनेंस, अकाउंटस लॉ एवं ओडिटिंग में एओसी 65,000 से भी अधिक छात्रों को उच्चतम शिक्षा देने में सफल रहा है। इसी दौर के कारण हाल ही में एओसी ने संस्था शिक्षा विभाग (कॉर्पोरेट ट्रेनिंग डिविजन) का भी निर्माण किया है।

ये विभाग छात्रों, कार्यरत व्यक्तियों, उद्योगो एवं सरकार को आईएफआरएस, ओडिटिंग, इंन्टरनेशनल टेक्सैशन, जीएसटी इत्यदि जैसे जटिल कास्तरो में व्यावारिक वा उपयुक्ता शिक्षा प्रधान करता है।

जोएओसी संयुक्ता शिक्षा विभाग (र्कोपोरेट ट्रेनिंग डिविजन) पाठ्यक्रम शुरू करने जा रहा है। आज कल आइएफआरएस (इनंटरनेशनल फाइनेंस रिर्पोटिग स्टेंर्डडस) बहुत मांग है, क्योंकि आनंतर राष्ट्रिय फाइनेंस संबंधित सभी कार्यो में इसकी आवश्यकता होती है। ये क्षेत्र जितना कठिन है लेकिन उतना ही मुनाफा भी देता है।

संस्थान ने कहा कि इस क्षेत्र में बहुत ही प्रवीन एवं निपुण प्रोफेशनल का होना अनिवार्य है। इसलिए ही जितनी जल्दी हमें निपूर्ण व्यक्ति मिलते है उतनी ही जल्दी सबकि बड़ौतरी होती है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi