साल 2016 : हिंग्लिश की ओर बढ़ती रही हिन्दी...

Webdunia
नई दिल्ली। 21वीं सदी के 16वें साल में हिन्दी अपने मिजाज के मुताबिक व्याकरण की जकड़बंदी से निकलकर उर्दू मिश्रित हिन्दुस्तानी से होते हुए अंग्रेजीनुमा हिंग्लिश की ओर बढ़ती रही।
बोलचाल अथवा संप्रेषण के स्वनियम पर आधारित हिन्दी में इस साल जहां एक ओर अन्य भाषाओं और ज्ञान-विज्ञान के विभिन्न इलाकों से आने वाले शब्दों को जगह मिली, वहीं दूसरी ओर फेसबुक-ट्विटर और कंप्यूटर के बढ़ते इस्तेमाल से ‘हैश-टैग’ और ‘एट दि रेट ऑफ’ जैसे निशान भी हिन्दी में शामिल होते गए।
 
पिछले साल हिन्दी अलग-अलग कारणों से समाचारों की सुर्खियों में रही। इसके औचित्य-अनौचित्य पर विवाद-संवाद भी हुए, लेकिन दिन-प्रतिदिन हिन्दी के बढ़ते विराट जनक्षेत्र और व्यापक बाजार ने विदेशी कंपनियों को भाषा भी रोमन हिन्दी वाले विज्ञापन बनाने के लिए मजबूर कर दिया।
 
ओएलएक्स के ‘नो मोर देखते हैं’ और बिग बाजार की ‘बिग बचत’ वाली हिन्दी अपने विज्ञापन के मकसद में पूरी दिखी, वहीं ‘ऑसम रिलेशनशिप का लेबल हटा, दुनिया को तू है एवेलेबल बता’ जैसे अंग्रेजी-हिन्दी मिश्रण वाले फिल्मी गानों को भी खूब बजाया-सुनाया और सराहा गया। 
 
अखबारों, चैनलों, रेडियो और विज्ञापन की अंग्रेजीनुमा हिन्दी के अलावा सरकार की ‘मेक इन इंडिया’ जैसी पहल से भी इस साल हिन्दी के शब्दकोश में डिजिटल, कैशलेस, ऑन.लाइन, एटीएम-पेटीएम जैसे नए शब्द शामिल हुए, वहीं संप्रेषण के नियम पर आधारित मीडिया और मनोरंजन क्षेत्र ने भी अंग्रेजीनुमा हिन्दी वाली हिंग्लिश को विस्तार दिया। 
 
समाजशास्त्री और ‘पापुलर कल्चर’ के हिमायती सुधीश पचौरी के अनुसार, हिन्दी महज भाषा नहीं, बल्कि हिन्दी एक विराट व्यवहार है। यह दूसरी भाषा के शब्दों को अपने में कुछ ऐसे समाहित कर लेती है कि अलग से उनका फर्क करना मुश्किल हो जाता है। 
 
व्याकरण की रुढ़ियों को तोड़ना और संप्रेषण का स्वनियमन ही दरअसल हिन्दी भाषा की व्यापकता और बढ़ते बाजार का प्रमुख कारण है। हिन्दी बाजार की भाषा है और संप्रेषण वाली हिन्दी के बगैर यहां कारोबार करना संभव नहीं है।
 
बीते साल के अक्तूबर में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ से जुड़े संगठन ‘शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास’ ने मानव संसाधन विकास मंत्रालय को स्कूलों में प्राथमिकी से लेकर उच्च स्तर तक अंग्रेजी के स्थान पर हिन्दी को शिक्षा का माध्यम बनाने और विदेशी भाषा को किसी भारतीय भाषा के विकल्प के तौर पर नहीं रखे जाने का सुझाव दिया। 
 
इसके अलावा न्यास ने त्रिभाषा नीति की समीक्षा करने और नई भाषा नीति बनाने की भी मांग की। सितंबर में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर ने ‘स्टूडेंट लीगल लिटरेसी मिशन-2016’ के वार्षिक समारोह में अदालतों को अपना फैसला हिन्दी अथवा क्षेत्रीय भाषा में सुनाने की सलाह दी।
 
वहीं अप्रैल माह में हिन्दी की लोकप्रियता को दर्शाने वाली एक सकारात्मक खबर यह रही कि लंदन में मेयर पद के कंजरवेटिव पार्टी के उम्मीदवार जैक गोल्ड स्मिथ के समर्थकों ने अपने चुनाव प्रचार के लिए हिन्दी गानों का इस्तेमाल किया। ब्रिटेन में मई 2015 के आम चुनाव के दौरान प्रधानमंत्री डेविड कैमरन के चुनाव प्रचार के लिए हिन्दी भाषा में चुनाव गीत ‘नीला है आसमान’ बनाया गया था।
 
हालांकि हिन्दी को राष्ट्रीय भाषा बनाने की कवायद दशकों पहले की गई थी, लेकिन अपने व्यापक प्रयोग और संप्रेषण की ताकत के बल पर अब हिन्दी खुद-ब-खुद ही देशभर में बोली और समझी जाने वाली भाषा बन रही है।
 
सितंबर माह के दौरान मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में 10वें विश्व हिन्दी सम्मेलन के समापन समारोह में फिल्म अभिनेता अमिताभ बच्चन को बुलाए जाने को लेकर सवाल उठाए गए थे, जिसके बाद विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप को इस मामले में अपनी सफाई देनी पड़ी थी।
 
हिन्दी, तमिल और संस्कृत के विद्धान पी जयरामन ने जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल में हिन्दी में अन्य भाषा-बोलियों के शब्दों को उसी तौर पर स्वीकार करने और हिन्दी अनुवाद नहीं करने की अपील की थी। उन्होंने हिन्दी में भारतीय भाषाओं के महत्व और बेहद कम भागीदारी पर चिंता व्यक्त की थी। जयरामन ने कहा था कि हिन्दी को दुनियाभर में लोकप्रिय बनाने के लिए यह बेहद जरूरी है।
 
शिक्षाविद् कृष्ण कुमार भी अनुवाद के स्थान पर बोलियों के शब्दों को हिन्दी में हू-ब-बू स्वीकारने की वकालत करते हैं। कुमार कहते हैं कि अब अनुवाद की अलमारी भर गई है और बोलियों को हिन्दी में आने दो। विश्वविद्यालयों में हिन्दी विभाग स्थापित करने अथवा राजभाषा अधिनियम के तहत कार्यरत हिन्दी अधिकारी ‘खिचड़ी’ के स्थान पर जो ‘चावल मिश्रित दाल’ वाली हिन्दी बनाते रहते हैं उससे हिन्दी का भला नहीं बुरा ही हो रहा है। 
 
सरकार ने भी हिन्दी को विश्व स्तर पर लोकप्रिय बनाने और उसे संयुक्त राष्ट्र की एक आधिकारिक भाषा के तौर पर स्वीकार कराने की दिशा में प्रयास जारी रहने की बात कही थी। लोकसभा में रमादेवी के पूरक प्रश्न के जवाब में विदेश राज्यमंत्री वीके सिंह ने कहा था, कि सरकार हिन्दी को संयुक्त राष्ट्र की आधिकारिक भाषा के तौर पर स्वीकृत दिलाने के लिए प्रयास कर रही है और संयुक्त राष्ट्र के कार्यक्रमों को यूएन रेडियो बेवसाइट पर हिन्दी में प्रसारित किया जाना एक उपलब्धि है।
 
सुषमा स्वराज ने इस प्रश्न के लिखित जवाब में हिन्दी प्रोत्साहन के लिए किए गए प्रयासों के बारे में बताया था। उन्होंने कहा कि 2007 को न्यूयॉर्क में विश्व हिन्दी सम्मेलन का आयोजन किया गया था और इसका उद्घाटन सत्र संरा के मुख्यालय में हुआ था। संरा के तत्कालीन महासचिव ने भी इसमें हिस्सा लिया था।
 
हालांकि सितंबर में योग को अंतरराष्ट्रीय मान्यता दिलाने के लिए 177 देशों का समर्थन जुटा लिया गया था, लेकिन हिन्दी को संयुक्त राष्ट्र की आधिकारिक भाषा की मान्यता पाने के लिए 129 देशों का समर्थन नहीं मिला। मनोरंजन एवं मीडिया के अलावा राजनीति और उद्योग अनजाने ही हिन्दी के प्रचार-प्रसार के लिए अपना योगदान देते रहते हैं।
 
अगस्त में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के सदन में दिए गए भाषण में अपने बांग्ला उच्चारण के साथ पश्चिम बंगाल को ‘बेंगोल’ (बंगाल) अथवा ‘बोंग’ (बंग) कहे जाने और इसके बाद इस नाम परिवत्रन को लेकर बहस छिड़ गई थी और विपक्षी वामदलों, कांग्रेस और भाजपा ने वॉकआउट कर दिया था।
 
बांग्ला उच्चारण के साथ बोले जाने के बावजूद मीडिया ने इसे सही करके बंगाल अथवा बंग के रूप में ही रिपोर्ट किया था। इसी प्रकार दिसंबर में पूर्व वित्तमंत्री पी चिदंबरम ने एक प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में ‘खोदा पहाड़ और निकली चुइया’ कहा था, जबकि अगले दिन समाचार पत्रों ने ‘चुइया’ को ‘चुहिया’ ही छापा था।
 
वस्तुत: अनेक आंचलिक बोलियों और विभिन्न भाषाओं से मिलकर बनने वाली यह हिन्दी इस्तेमाल में हिन्दुस्तानी है और अब ज्ञान-विज्ञान के नए क्षेत्रों और अंग्रेजी के शब्दों के शामिल होने से हिंग्लिश की ओर बढ़ रही है। पत्रकारिता के प्रमुख उद्देश्य सूचना, शिक्षा और मनोरंजन हैं। भाषा की शुद्धता कभी मीडिया की अनिवार्यता नहीं रही और यहीं इस मुक्तगामी भाषा की मजबूती की वजह भी बनी है। (भाषा) 
Show comments

जरूर पढ़ें

Gold Prices : शादी सीजन में सोने ने फिर बढ़ाई टेंशन, 84000 के करीब पहुंचा, चांदी भी चमकी

संजय राउत गुस्से में, उठाए चुनाव परिणाम पर सवाल, जनता के बारे में कही ये बात

टमाटर अब नहीं होगा महंगा, जनता को मिलेगी राहत, सरकार ने बनाया यह प्लान

'गौतम सर ने कहा था कि तेज गेंदों का ऐसे सामना करो जैसे देश के लिए गोली खानी हो': नीतिश रेड्डी

पोस्‍टमार्टम और डीप फ्रीजर में ढाई घंटे रखने के बाद भी चिता पर जिंदा हो गया शख्‍स, राजस्‍थान में कैसे हुआ ये चमत्‍कार

सभी देखें

नवीनतम

LIVE: महाराष्‍ट्र में रुझानों में महायुति की सरकार, महागठबंधन का हाल बेहाल

LIVE: झारखंड में रुझानों में हेमंत सोरेन की सरकार, JMM गठबंधन को कितनी सीटें

LIVE: कौन बनेगा महाराष्‍ट्र का मुख्‍यमंत्री, भाजपा विधायक दल की होगी बैठक

विजयपुर उपचुनाव में कैबिनेट मंत्री रामनिवास रावत हारे, गुटबाजी और भितरघात भाजपा पर पड़ी भारी

LIVE: जीत के बीच फडणवीस को अमित शाह का कॉल, शिंदे बोले, ज्यादा सीट मतलब CM नहीं

अगला लेख
More