Festival Posters

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
Saturday, 17 May 2025
webdunia

वर्ष 2012 : यूं चलाओ न 'बातों' के बाण रे...

Advertiesment
हमें फॉलो करें राजनीतिज्ञ बयान 2012
शब्दबाण चलाने में भारत के राजनेताओं का कोई सानी नहीं है। बोलते समय वे यह भी ध्यान नहीं रखते कि उनके बोल से बवाल मच जाएगा। बाद में अपने ही बयान पर वे मुंह छिपाते नजर आते हैं या फिर उनका रटा-रटाया जवाब होता है कि मेरा बयान तोड़-मरोड़कर पेश किया गया है। बाबा और समाजसेवी भी बयानों से बखेड़ा खड़ा करने के मामले में पीछे नहीं हैं।

FILE
पुरानी पत्नी में मजा नहीं रहता...
कांग्रेस नेता और केन्द्र में कोयला मंत्री श्रीप्रकाश जायसवाल उस समय बड़ी उलझन में फंस गए जब उन्होंने यह कह दिया कि 'नई-नई जीत और नई-नई शादी का अपना अलग ही महत्व होता है। जैसे-जैसे समय बीतेगा जीत पुरानी होती जाएगी। उसी तरह जैसे-जैसे समय बीतता है पत्नी भी पुरानी होती जाती है, फिर वो मजा नहीं रहता है। उनके इस बयान पर उस समय तो ठहाके लगे, लेकिन बाद में कई महिला संगठनों ने उन्हें आड़े हाथों लिया और नेताजी बगलें झांकते नजर आए।

आगे पढ़ें, महंगाई अच्छी है...


राजनीतिज्ञ बयान 2012
FILE
महंगाई अच्छी है...
एक तरफ आम आदमी का बढ़ती महंगाई से जीवन मुहाल है, वहीं दूसरी तरफ केन्द्र सरकार के एक मंत्री कहते हैं कि उन्हें महंगाई पर खुशी है क्योंकि इससे किसानों को फायदा होता है। केंद्रीय इस्पात मंत्री बेनीप्रसाद वर्मा ने कहा था कि दाल महंगी हो गई, आटा महंगा हो गया, चावल महंगा हो गया और सब्जियां महंगी हो गई हैं। कीमतें जितनी ज्यादा होंगी, किसानों का उतना ही फायदा होगा। हम तो खुश हैं इस महंगाई से। अब मंत्रीजी को कौन बताए कि महंगाई से किसानों का फायदा होता तो वे आत्महत्या नहीं करते।

अगले पन्ने पर पढ़ें, 50 करोड़ की प्रेमिका...


राजनीतिज्ञ बयान 2012
FILE
50 करोड़ की प्रेमिका...
हिमाचल प्रदेश की चुनावी सभा में गुजरात के मुख्‍यमंत्री नरेन्द्र मोदी की भी जुबान फिसल गई। उन्होंने केन्द्रीय मंत्री शशि थरूर पर चुटकी लेते हुए कहा कि उनकी पत्नी (सुनंदा पुष्कर) एक समय 50 करोड़ रुपए की गर्लफ्रेंड थीं। वाह क्या गर्लफ्रेंड हैं? आपने कभी देखी है 50 करोड़ की गर्लफ्रेंड? उनका इशारा आईपीएल विवाद की ओर था, जिससे सुनंदा पुष्कर जुड़ी थीं। जवाब में थरूर ने कहा था- ‘मेरी पत्नी का आपकी 50 करोड़ रुपए की कल्पना से कहीं अधिक मोल है। वे अनमोल हैं, लेकिन उसे समझने के लिए आपको किसी से प्यार करना होगा।

अगले पन्ने पर पढ़ें, चोरी करो, डकैती नहीं...


राजनीतिज्ञ बयान 2012
FILE
चोरी करो, डकैती नहीं...
उत्तरप्रदेश के लोक निर्माण, सिंचाई एवं सहकारिता मंत्री शिवपालसिंह यादव ने एटा की जिला योजना की बैठक में अफसरों को यह कहकर सनसनी फैला दी कि चोरी करो, लेकिन डकैती नहीं। बाद में इस बयान पर बवाल मचने के बाद सपा सुप्रीमो मुलायम के अनुज शिवपाल सिरे से मुकर गए।

अगले पन्ने पर पढ़ें, यदि उनकी बेटी से बलात्कार होता...


राजनीतिज्ञ बयान 2012
FILE
यदि उनकी बेटी से बलात्कार होता...
बाबा रामदेव का बड़बोलापन किसी से छिपा नहीं है, लेकिन इस बार तो उन्होंने हद ही कर दी। हरियाणा बलात्कार की घटनाओं पर सोनिया की टिप्पणी के बाद तो बाबा ने सभी सीमाएं लांघ दीं। रामदेव ने कहा कि मैं सोनिया गांधी से पूछना चाहता हूं कि यदि उनकी बेटी के साथ बलात्कार होता तो वे क्या करतीं?

बाबा के बयान पर कांग्रेस की प्रवक्ता रेणुका चौधरी ने पलटवार करते हुए कहा था कि रामदेव की कौनसी बेटी है, जो वे इस मामले में इतने संवेदनशील हो रहे हैं। अब रेणुकाजी से कोई यह पूछे कि यदि किसी की बेटी नहीं हो तो उसे लड़कियों के प्रति संवेदनशील नहीं होना चाहिए? रेणुका ने तो बाबा को यहां तक कह दिया कि उन्हें अपनी शक्ल ठीक करनी चाहिए। यदि मेरे सामने वे ऐसी बात कहें तो उन्हें बताऊंगी।

अगले पन्ने पर पढ़ें, किसने कहा...सांसद लुटेरे, हत्यारे और जाहिल हैं...


राजनीतिज्ञ बयान 2012
FILE
सांसद लुटेरे, हत्यारे और जाहिल हैं...
बाबा रामदेव के एक विवादित बयान ने देश के सियासी गलियारों में फिर से भूचाल ला दिया था। रामदेव ने कुछ सांसदों को 'लुटेरे', 'हत्‍यारे' और 'जाहिल' करार दिया था। उन्होंने कहा कि जिन्‍हें हमने कुर्सी दी, उन्‍होंने ही देश को लूटा है। इस बयान की राजनीतिक हलकों में तीखी प्रतिक्रिया हुई थी।

गुरुदेव दूसरे दर्जे के नाटककार : मशहूर अभिनेता और नाटककार गिरीश कर्नाड ने रवीन्द्रनाथ टैगोर को दूसरे दर्जे का नाटककार कहकर विवाद को जन्म दिया। उन्होंने कहा- सच तो ये है कि वे औसत नाटककार थे।

अगले पन्ने पर...स्वामी विवेकानंद और दाऊद इब्राहिम...


राजनीतिज्ञ बयान 2012
FILE
स्वामी विवेकानंद और दाऊद इब्राहिम...
भाजपा के अध्यक्ष नितिन गडकरी उस समय मुश्किल में फंस गए जब उन्होंने मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में विवेकानंद के आईक्यू यानी बौद्धिक स्तर की तुलना माफिया डॉन दाऊद इब्राहिम के आईक्यू से कर दी। उन्होंने कहा था- यदि हम स्वामी विवेकानंद के आईक्यू स्तर की तुलना दाऊद के आईक्यू स्तर से करें तो दोनों का आईक्यू स्तर समान दिखता है, लेकिन दोनों की जीवन दिशा बिलकुल विपरीत है। विवेकानंद ने इसका उपयोग जहां राष्ट्र निर्माण और अध्यात्म के लिए किया, वहीं दाऊद ने इसका उपयोग विनाशकारी उद्देश्यों के लिए।

अगले पन्ने पर पढ़ें, भगवान राम बुरे पति...


राजनीतिज्ञ बयान 2012
FILE
भगवान राम बुरे पति...
राज्यसभा सांसद और वरिष्ठ वकील राम जेठमलानी ने यह बयान देकर भगवा पार्टी को संकट में डाल दिया कि भगवान राम बुरे पति थे। राम ने अपनी पत्नी सीता को बिना किसी उचित कारण के वन में भेज दिया। मैं उन्हें पसंद नहीं करता। उनके बयान से राम के नाम पर वोट मांगने वाली भाजपा ने जेठमलानी को पार्टी से निलंबित कर दिया।

अगले पन्ने पर पढ़ें, मैं डेंगू वाला मच्छर हूं...


राजनीतिज्ञ बयान 2012
FILE
मैं डेंगू वाला मच्छर हूं...
आम आदमी पार्टी के मुखिया और अन्ना हजारे के पूर्व सिपहसालार अरविन्द केजरीवाल ने एक बयान में कहा था कि मैं डेंगू वाला मच्‍छर हूं तथा कांग्रेस और भाजपा को काट गया तो इनको भारी दिक्‍कत हो जाएगी। गौरतलब है कि सलमान खुर्शीद ने केजरीवाल को मच्छर कहकर उनका मजाक उड़ाया था।

अगले पन्ने पर, ग्रामीण महिलाओं में आकर्षण कहां...?


राजनीतिज्ञ बयान 2012
FILE
ग्रामीण महिलाओं में आकर्षण कहां...?
अकसर नाप-तौल कर बोलने वाले सपा मुखिया मुलायमसिंह यादव भी अपने एक बयान से उलझ गए। उन्‍होंने कहा था- ग्रामीण महिलाओं को महिला आरक्षण विधेयक से फायदा नहीं होगा क्योंकि वे संभ्रांत महिलाओं की तरह आकर्षक नहीं होती हैं। बड़े घरों की लड़कियां और महिलाएं ही केवल ऊपर जा सकती हैं। याद रखना, आपको मौका नहीं मिलेगा, हमारे गांव की महिलाओं में इतना आकर्षण नहीं हैं।

अगले पन्ने पर पढ़ें, नरेन्द्र मोदी लहू पुरुष हैं, रावण हैं...


राजनीतिज्ञ बयान 2012
FILE
नरेन्द्र मोदी लहू पुरुष हैं, रावण हैं...
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मणिशंकर ने नरेन्द्र मोदी को निशाने पर लेते हुए कहा था कि मोदी खुद को विकास पुरुष कहते हैं, लेकिन असलियत में वे लहू पुरुष हैं। उन्होंने मोदी की तुलना रावण से करते हुए कहा कि मोदी की बुद्धि माफिया डॉन दाऊद इब्राहिम जैसी है।

कांग्रेस नेता ‍दिग्विजयसिंह ने भी मोदी को रावण कह डाला। उन्होंने कहा कि मोदी को यह समझना चाहिए कि लंकापति ने भी सोने की लंका बनाई थी, लेकिन उसके बाद रावण के साथ क्या हुआ।

अगले पन्ने पर, नरेंद्र मोदी 'बंदर' और मनमोहन 'शेर'...


राजनीतिज्ञ बयान 2012
FILE
नरेंद्र मोदी 'बंदर' और मनमोहन 'शेर'...
दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष बरखासिंह ने इशारों में नरेन्द्र मोदी को बंदर कहा था, लेकिन गुजरात कांग्रेस के नेता अर्जुन मोढवाड़िया ने मोदी पर परोक्ष हमला करते हुए कहा कि बंदर शेर नहीं बन सकता। उन्होंने आगे कहा- बंदर (मोदी) पेड़ पर बैठकर शेर (मनमोहन) को चुनौती दे रहा है। उसे यह पता नहीं कि बंदर कभी शेर नहीं बन सकता। उन्होंने कहा कि झूठ बोलने का नोबेल पुरस्कार मोदी को ही दिया जाना चाहिए।

मोढवाड़िया ने टि्वटर पर मोदी मजाक उड़ाया। उन्होंने ट्वीट किया था- नरेंद्र मोदी की तुलना बंदर से किए जाने पर भाजपा को बुरा क्यों लगा? बंदर तो भगवान राम के दूत थे, भाजपा को राम के दूत से कैसा परहेज, भाजपा को बंदर पर एतराज है तो क्या यह राम का अपमान नहीं है?

अगले पन्ने पर, सो‍निया गांधी राष्ट्रमाता हैं...


राजनीतिज्ञ बयान 2012
FILE
सो‍निया गांधी राष्ट्रमाता हैं...
मध्यप्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष कांतिलाल भूरिया ने कांग्रेस की रैली में यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी को राष्ट्रमाता बताया। भूरिया ने कहा कि 'जिस तरह महात्मा गांधी ने बड़े से बड़े पद स्वीकार नहीं किए, उसी तरह सोनियाजी ने भी प्रधानमंत्री का पद ठुकरा दिया। उन्होंने कहा कि यदि महात्मा गांधी राष्ट्रपिता हैं तो सोनिया गांधी राष्ट्रमाता हैं।

मोबाइल के कारण भाग रही हैं लड़कियां : उत्तरप्रदेश के मुजफ्फरनगर में बसपा सांसद राजपाल सैनी ने मोबाइल फोन को लेकर विवादित बयान दिया- उन्होंने कहा कि मोबाइल फोन के कारण ही लड़कियां घरों से भाग रही हैं। ऐसे में बच्चों और खासकर लड़कियों को मोबाइल फोन नहीं देना चाहिए। पुराने समय में हमारी मां-बहनों के पास मोबाइल नहीं था तो क्या वे उसके बिना जिंदा नहीं थीं?

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi