Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

2019 में ‘गूगल’ पर इन की-वर्ड्स को यूजर्स ने सबसे ज्‍यादा किया सर्च

हमें फॉलो करें 2019 में ‘गूगल’ पर इन की-वर्ड्स को यूजर्स ने सबसे ज्‍यादा किया सर्च
webdunia

नवीन रांगियाल

दुनिया के सबसे बड़े  गूगल सर्च इंजन को पूरी दुनिया की खबर रहती है। शायद इसीलिए इसे ‘गूगल बाबा और ज्ञान का पिटारा’ कहा जाता है। कुछ खोजना है, जानना है, समझना है तो सिर्फ एक क्‍लिक कीजिए और स्‍क्रीन पर हजारों रिजल्‍ट सामने आ जाएंगे। इस ग्‍लोबल इनसाइक्‍लोपिडिया का इस्‍तेमाल लगातार बढ़ता जा रहा है।  
इसी संदर्भ में साल 2019 में सबसे ज्‍यादा सर्च किए विषय और ‘की-वर्डस’ की गूगल ने हाल ही में एक रिपोर्ट जारी की है। जिससे पता चलता है कि इस साल गूगल पर सबसे ज्‍यादा क्‍या और किसे खोजा गया।

यूजर्स ने इस बार फिल्‍म, स्‍पोर्टस, इलेक्‍शन से लेकर चंद्रायान-2 और धारा 370 को गूगल पर सबसे ज्‍यादा सर्च किया गया। आईये जानते हैं उन विषयों के बारे में जिन्‍हें यूजर्स ने सबसे ज्‍यादा सर्च किया।

ये हुए सबसे ज्‍यादा सर्च
गूगल पर जिन्‍हें सबसे ज्‍यादा सर्च किया गया उनमें क्रिकेट वर्ल्‍ड कप टॉप पर रहा। इसमें कोई आश्‍चर्य नहीं है कि भारत में क्रिकेट की दीवानगी बरकरार है। इसके बाद इंटरनेट यूजर्स ने लोकसभा इलेक्‍शन, चंद्रायान-2, बॉलीवुड फिल्‍म कबीर सिंह और हॉलीवुड फिल्‍म एवेंजर एंडगेम और जोकर के बारे में जानकारी ली गई।

चुनावी हेरफेर की उत्‍सुकता
चुनावों की बात करें तो लोगों ने महाराष्‍ट्र इलेक्‍शन को काफी सर्च किया गया। इसमें ऐसे की-वर्ड्स डाले गए जो महाराष्‍ट्र के चुनावों के परिणाम और इसके बाद वहां की सरकार में हुए उलटफेर की न्‍यूज को लेकर थे। इसी तरह प्रधानमंत्री किसान योजना के बारे में सर्च किया गया।

किन चेहरों को खोजा गूगल पर
गूगल की रिपोर्ट के मुताबिक जिन लोगों को इंटरनेट पर सबसे ज्‍यादा खोजा गया उनमें इंडियन एयरफोर्स के विंग कमांडर अभिनंदन वर्थमान को सर्च किया गया। बता दें कि अभिनंदन बालाकोट एयरस्‍ट्राइक के बाद जवाबी कार्रवाई के दौरान पाकिस्‍तान में फंस गए थे, वहां पाकिस्‍तानी सेना ने उन्‍हें गिरफ्तार कर लिया था, जिसके बाद भारत सरकार ने दबाव बनाकर उन्‍हें पाकिस्‍तान से रिहा करवाया था। भारत आने के बाद अभिनंदन देश के हीरो बन गए थे। गूगल सर्च में अभिनंदन के बाद लता मंगेशकर, क्रिकेटर युवराज सिंह और अभिनेता विकी कौशल को ढूंढ़ा गया।

उल्‍लेखनीय है कि रानू मंडल कुछ ही महीनों पहले रेलवे स्‍टेशन पर भीख मांगते और गाते हुए वायरल हुई थीं, जिसके बाद संगीतकार हिमेश रेशमिया ने रानू मंडल फिल्‍म में गाने का मौका दिया और वो रातों-रात सोशल मीडिया की सनसनी बन गई। इस साल रानू मंडल को भी लोगों ने जमकर खोजा।   

व्‍हॉट इज व्‍हॉट भी
स्‍पोर्टस में सबसे ज्‍यादा सर्च क्रिकेट वर्ल्‍ड कप, प्रो कब्‍बडी लीग, कोपा अमेरिका और ऑस्‍ट्रेलियन ओपन को किया गया। इसके साथ ही लोगों ने गूगल पर व्‍हॉट इज से शुरू होने वाली सर्च सबसे ज्‍यादा की गई। मसलन व्‍हॉट इज आर्टिकल 370, व्‍हाट इज एक्‍जिट पोल, व्‍हॉट इज हॉवडी मोदी, व्‍हॉट इज अयोध्‍या केस और ई-सिगरेट क्‍या है।   

ऐसे भी हुई सर्चिंग  
इसके साथ ही हाऊ टू लिंक आधार टू पेन कार्ड, हाऊ टू फील जीएसटीआर, हाऊ टू प्‍ले पबजी, हाऊ टू चेक नेम इन वोटिंग लिस्‍ट और हाऊ टू नो पोलिंग बूथ जैसे की वर्ड्स डालकर भी सर्च किया गया। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

IPL 2020 का प्रदर्शन तय करेगा MS Dhoni के भविष्य का फैसला : Anil Kumble