Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

‍विश्व के ‍दिवंगत साहित्यकार : 2009

जो बिछड़े बीते वर्ष में ...

हमें फॉलो करें ‍विश्व के ‍दिवंगत साहित्यकार : 2009
वर्ष 2009 में लेखनी के कई जादूगर हमसे जुदा हो गए। विश्व स्तर पर दिवंगत साहित्यकारों में कई ऐसे थे जिनके लेखन के प्रति पाठकों में असीम दीवानगी देखी गई।

* जनवरी 2009 में ऑस्ट्रेलिया के मशहूर लेखक जॉनसन मेरियो सिमेल(84) और अमेरिका के 76 वर्षीय जॉन अपडाइक की मृत्यु हुई। जॉन की लिखी रेब‍िट श्रृंखला ने खासी लोकप्रियता अर्जित की थी।

* फरवरी माह में आयरिश कवि क्रिस्टोफर नोलान मात्र 43 साल की उम्र में काल कवलित हो गए। वहीं अमेरिका के विख्यात साईंस फिक्शन राइटर फि‍लिप जे. फार्मर का 91 वर्ष की आयु में ‍निधन हो गया।

* मार्च महीने में ब्रिटिश उपन्यासकार माइकेल कॉक्स(60) नहीं रहे, वहीं स्वीडन के 66वर्षीय पत्रकार जे. अल्फ्रेडियस की मृत्यु हुई।

* अप्रैल में फ्रेंच ऐतिहासिक उपन्यासकार मौरिक ड्रोन 90 गुजर गए। ब्रिटिश उपन्यासकार जे. जी. बेलार्ड भी 75 वर्ष की आयु में इसी माह चल बसे।

* मई 2009 में रशियन-अमेरिकन लेव लोसेव(71) और उरूग्वे के मारियो बी. (88) का देहांत हो गया।

* जून माह में 77 वर्षीय अमेरिकन उपन्यासकार डेविड एडिंग्स नहीं रहे।

* जुलाई माह विश्व साहित्य के लिए खासा अशुभ रहा। इस माह पुलित्जर पुरस्कार प्राप्त अमेरिकन लेखक फ्रैंक मैक्कार्ट (76), 34 वर्षीय उभरते ब्रिटिश लेखक टिम गेस्ट, 50 वर्षीय डच आलोचक व कवि माइकल जीमन, ब्रिटिश अनुवादक-लेखक ए.थॉमस(66 ), ब्रिटेन के ही स्टैनले मिडिलटन(89), रशियन नॉवलिस्ट वैसिली अक्स्योनोव, अमेरिका के लेविन हैरिस (54) का निधन हो गया।

* अगस्त माह में जर्मन लेखक अडोल्फ एंडलर(78), अमेरिका के पटकथा लेखक ब्लैक स्निडर(51) तथा बड स्कलबर्ग(95) का देहावसान हो गया।

* सितंबर माह में जाने माने लेखक विलियम हाफमैन पाठकों से बिछड़ गए।

* क्रमश: - अक्टूबर से दिसंबर तक की जानकारी शेष हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi